Citroen C3 SUV भारतीय बाज़ार में लांच
Citroen C3 SUV भारतीय बाज़ार में लांच  Social Media
ऑटोमोबाइल

Citroen ने नई SUV 'C3' के साथ दूसरी बार दी भारतीय बाज़ार में दस्तक

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न ही किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही है या अन्य कोई और तरीका अपना रही है। इसी कड़ी में फ्रांस की मेंस्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रोन इंडिया (Citroen) ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV के साथ दस्तक दे दी है। कंपनी ने इस SUV को Citroen C3 नाम से उतारा है।

Citroen ने लांच की भारत में अपनी दूसरी SUV :

दरअसल, बीते कुछ समय से लगातार मार्केट में बढ़ रही SUV की लोकप्रियता को देखते हुए फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई C3 SUV भारत में लांच कर दी है। यह एक बहुत ही सस्ती SUV मानी जा रही है। बता दें, यह कंपनी की भारत में लांच की गई दूसरी SUV है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे है तो इसकी कीमत जान लें, कंपनी ने इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 5.70 लाख रुपए तय की है। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आप भी इसकी बुकिंग कर सकते है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताय है कि, कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी बिक्री देश के 90 शहरों में करेगी। इसकी डिलीवरी सीधे ग्राहकों को घर पर की जाएगी।

Citroen C3 SUV के वैरिएंट की कीमतें :

Citroen के -

  • 1.2 पेट्रोल Live वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए

  • 1.2 पेट्रोल Feel वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपए

  • 1.2 पेट्रोल Feel Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 6.77 लाख रुपए

  • 1.2 पेट्रोल Feel Dual Tone की कीमत 6.77 लाख रुपए

  • 1.2 पेट्रोल Dual Tone Vibe Pack की कीमत 6.92 लाख रुपए

  • 1.2 Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपए

Citroen C3 के फीचर्स :

  • यह SUV इंस्पायर्ड B-सेगमेंट हैचबैक है।

  • Citroen C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

  • C3 के ऑनलाइन बिक्री चैनल के जरिए 90 सिटी में कार की होम डिलीवरी मिलेगी।

  • Citroen C3 ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ लांच की गई है।

  • डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है।

  • सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया हैं।

  • इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • कार के पीछे की तरफ रैपराउंड टेल-लाइट्स को रखा गया है।

  • इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

  • C3 SUV की लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm और ऊंचाई 1,586mm है।

  • इसके पहियों पर 15-इंच स्टील व्हील्स को जोड़ा गया है।

  • C3 में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, चार मोनो-टोन और दो डुअल-टोन शेड्स के साथ हेक्सागोनल एयर डैम, एक्स-शेप फॉक्स स्कफ प्लेट और ऑल-राउंड ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलता है।

Citroen C3 का इंजन :

Citroen C3 को दो इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें हाई-स्पेक वाला 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और कम-स्पेक वाले एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद हैं। हाई स्पेक इंजन मॉडल 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबिक लो-स्पेक मॉडल 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT