ऑटोमोबाइल। चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी 'बिल्ड योर ड्रीम्स' (BYD) ने 11 अक्टूबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 को पेश किया था। इसके बाद यूरो NCAP (Euro NCAP) द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया। जिसके नतीजों के अनुसार, BYD Atto 3 को टेस्ट में 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई थी। इस प्रकार इस कार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और वह इस टेस्ट में पास हुई है और सभी यात्री इस कार में सुरक्षित है। वहीं, आज BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।
Atto 3 भारत में की गई लॉन्च :
दरअसल, चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पॉपुलर Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। वहीँ, कंपनी ने अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, इसकी कीमत जान लें कंपनी ने BYD Atto 3 की भारत में कीमत 33.99 लाख रुपये तय की है। कंपनी ने इसे मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स को ध्यान में रख कर उतारा है। बता दें, ग्लोबल मार्केट के साथ ही इस कार को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ATTO 3 की बुकिंग शुरू :
बताते चलें, कोई भी ग्राहक इस कार को खरीदने का मन बना रहा हो तो 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर ATTO 3 की बुकिंग कर सकता है। इस कार बुकिंग शुरू होने से लेकर अब तक कंपनी को इस कार के लिए 1500 से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। आप भी BYD Atto 3 electric SUV को BYD डीलरशिप के अलावा ऑनलाइन भी बुक कर सकते हो। ATTO 3 की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
BYD Atto 3 के फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक SUV में टॉप-स्पेक ट्रिम में 7 एयरबैग दिए गए हैं।
BYD Atto 3 में लेवल 2 ADAS फीचर भी मिलने वाला हैं।ये फीचर इसे सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV बनाता है।
गौरतलब है कि, कंपनी ने अभी इस कार से जुड़ी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जल्द ही इस कार से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।