Honda लांच करेगी Activa EV, Activa के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट भी हुई लांच
Honda लांच करेगी Activa EV, Activa के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट भी हुई लांच Social Media
ऑटोमोबाइल

Honda लांच करेगी Activa EV, Activa के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट भी हुई लांच

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे, जिसकी भरपाई के लिए ही बीते साल वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रही या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी कदम रखना उचित समझा है। जबकि आज से कुछ साल पहले तक कम ही कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही थी। इसी कड़ी में जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपने बहुचर्चित स्कूटर Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने का मन बना लिया है। इसके अलावा Honda Activa के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट भी लांच हो गई है।

Honda का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा लांच :

दरअसल, एक तरफ आज देश में होंडा (Honda) कंपनी का बहुचर्चित स्कूटर Activa काफी लोकप्रिय स्कूटर बन चुका है। लोग इसे खरीदना काफी पसंद करते है। वहीं, दूसरी तरफ देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस दोनों ही बातों को मद्देनजर रखते हुए ही Honda कंपनी ने Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने का मन बनाया है। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि, भारत में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के कीमतें आसमान छू रही है।

लग सकता है कुछ समय :

Honda ने अपनी Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने के प्लान की जानकारी दी है। हालांकि, इसे लांच होने में कुछ समय लग सकता है। इसके अलावा कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि, यदि आपके पास पहले से ही Honda Activa है और आप इसे अपडेट करवाकर EV में बदलवाना चाहते है तो आप ऐसा करवा सकते है। उसके लिए आपको ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी होगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'महाराष्ट्र के थाणे स्थित एक नए स्टार्टअप GoGoA1 ने हीरो की बाइक्स के बाद अब Honda Activa के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की सहायता से किसी भी एक्टिवा को पेट्रोल की बजाय इलेक्ट्रिसिटी से चलाया जा सकेगा। वही स्कूटर में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगने पेट्रोल की चिंता किए बिना गाड़ी चला सकते हैं।'

EV किट में क्या है खास :

बताते चलें, Electric Conversion Kit में एक 60 वोल्ट और 1200 वॉट क्षमता की एक BLDC मोटर मिलेगी। इसके साथ ही 72 वोल्ट 30 एम्पियर का एक बैटरी पैक भी दिया जाएगा। आप अपनी मर्जी के अनुसार, बैटरी को किराए पर ले सकते हैं या खरीद भी सकते हैं। यह किट दो वर्जन हाईब्रिड और कम्पलीट इलेक्ट्रिक मॉडल में मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि, 'इस EV को एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 120 किलोमीटर की रेंज देगा। इस एक्टिवा को आप 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चला सकेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT