Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल दे सकता दस्तक
Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल दे सकता दस्तक Social Media
ऑटोमोबाइल

Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल दे सकता है दस्तक, कंपनी के अध्यक्ष ने दी जानकारी

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सेकड़ों महिलाएं वाहन चलाती हुई दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई गाड़ियां लांच की है। इन सब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर आज Activa (हौंडा एक्टिवा) है। इस बात को ध्यान में रख कंपनी अब तक Honda Activa के 6G वेरिएंट्स और बीते दिन Activa H-Smart लांच कर दी है। वहीँ, अब कंपनी ने Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने का मन बना लिया है। इस बारे में जानकारी कंपनी के अध्यक्ष ने दी है।

अगले साल लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक Activa :

दरअसल, भारत में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी Honda Activa के 'इलेक्ट्रिक वेरिएंट' पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसे कंपनी अगले साल यानी साल 2024 तक पेश कर सकती है। बता दें, Activa इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च की जानकारी Honda के अध्यक्ष, MD and CEO अत्सुशी ओगाटा ने हाल ही में Activa H-Smart के लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित किए गए इवेंट में दी थी। उन्होंने इस मौके पर यह बताया है कि, कंपनी अगले साल इसे भारतीय बाजार में उतार देगी। हालांकि, उन्होने इस दौरान किसी महीने या तारीख का जिक्र नहीं किया है।

अगले साल आएगा Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन :

बताते चलें, Activa H-Smart के लॉन्चिंग के मौके पर Honda के अध्यक्ष, MD and CEO अत्सुशी ओगाटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पहली EV बैटरी से चलने वाली एक्टिवा हो सकती है। लिमिटेड दूरी तय करने वाले ग्राहक भविष्य में एक्टिवा ईवी का विकल्प चुनेंगे, लेकिन वे अभी भी लंबी दूरी की यात्रा के लिए आईसीई एक्टिवा खरीदना चाहेंगे। बीते छह महीनों में, कंपनी ई-मोटर के साथ-साथ बैटरी को स्थानीय बनाने की व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वित्त वर्ष 2023-’24 में इसके निवेश का बड़ा हिस्सा अपने विनिर्माण बुनियादी ढांचे को ICE दो का उत्पादन करने के अनुकूल बनाने की ओर जाएगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) में फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया जा सकता है। इस Activa Electric की रेंज नॉर्मल होने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों से, कंपनी के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से ईवी कार्यक्रम में निवेश करना कोई जरूरी मामला नहीं था, लेकिन बाजार की उम्मीदें बढ़ने के साथ, हम अगले साल ईवी सेगमेंट में आने जा रहे हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT