Honda Activa का Premium Edition हुआ लांच
Honda Activa का Premium Edition हुआ लांच  Social Media
ऑटोमोबाइल

Honda Activa का Premium Edition हुआ लांच

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों महिलाएं वाहन चलाती दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई गाड़ियां लांच की है। इन सब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर आज Activa बन चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Honda Activa का नया प्रीमियम वेरिएंट भी लांच कर दिया है।

Activa Premium Edition की कीमत :

दरअसल, Honda Activa एक ऐसा स्कूटर है, जिसे महिला और पुरुष दोनों बड़े आराम से चला सकते हैं। इसलिए इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। इस लोकप्रियता के चलते ही कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Honda Activa का नया प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे Activa के टॉप वेरिएंट के तौर पर भी जाना जाएगा। कंपनी ने इसे आकर्षक बनने के लिए इसमें ब्लू कलर के साथ गोल्डन टच भी दिया है। यदि आप कंपनी कि इस नई Activa Premium Edition को खरीदने का मन बना रहे है तो जान लें कि, कंपनी ने इस नए स्कूटर की कीमत 75,400 रुपये तय की है। कंपनी ने इसके कुल 3 वेरिएंट लांच किए है। इनमें -

  • Standard की कीमत 72,400 रुपये तय की है।

  • DLX की कीमत 74,400 रुपये तय की है।

Activa Premium Edition का लुक :

नए Activa के Premium Edition की बात करें तो, कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसे कुल तीन कलर ऑप्शन- मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्शल-ग्रीन मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू में लांच किया गया है। Activa के Premium Edition में एप्रन और पहियों को नया लुक देने के लिए गोल्डन ट्रीममेंट किया गया है। साथ ही किनारों पर एक्टिवा की बैजिंग भी गोल्ड कलर में ही है। फुटबोर्ड और सीट अब ब्राउन कलर में है। हालांकि, कंपनी ने इसमें भी फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 109.5cc इंजन दिया है। यह 7.7 bhp की पावर और 8.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Activa में किये गए बदलाव :

  • Activa के नए Premium Edition में कंपनी ने स्कूटर एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलैंप और ESP टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है।

  • इंजन में फ्यूल इंजेक्शन लगाया जाता है। इसे फैन से ठंडा किया जाता है।

  • स्कूटर में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

  • इस नए स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT