Activa को Honda अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लाने की कर रही तैयारी
Activa को Honda अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लाने की कर रही तैयारी Social Media
ऑटोमोबाइल

Activa को Honda अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लाने की कर रही तैयारी

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों महिलाएं वाहन चलाती दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई गाड़ियां लांच की है। इन सब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर आज Activa बन चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द ही अपनी Honda Activa का नया वेरिएंट 'एल्क्ट्रिक स्कूटर' लांच करने वाला है।

अब मार्केट में आएगा Activa को एल्क्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि, दुनियाभर के देशों सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा जब से भारत में Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है तब से मार्केट में कॉम्पटीशन और ज्यादा बढ़ गया है। इसी का नतीजा है कि, अब एक एक करके कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आरही हैं और Activa स्कूटर भारत में पहले ही काफी लोकप्रियता बटोरे हुए है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही Honda ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa को एल्क्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लांच करने का मन बनाया है। इस जानकारी की पुष्टि कंपनी ने खुद की है।

इलेक्ट्रिक इंजन में आएगी Honda Activa :

दरअसल, Honda Activa एक ऐसा स्कूटर है, जिसे महिला और पुरुष दोनों बड़े आराम से चला सकते हैं। इसलिए इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। इस लोकप्रियता के चलते ही कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Honda Activa के इलेक्ट्रिक मॉडल को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी इसकी लगातार बढ़ रही लोकप्रिय को देखते हुए ही एल्क्ट्रिक स्कूटर को लांच करने का मन बना चुकी है। इसके अलावा मार्केट में TVS, Hero, Bajaj जैसी कंपनियों के स्कूटर मौजूद है। जिनकों टक्कर देने के लिए भी Honda ने Activa को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लॉन्च करने का मन बना लिया है।

कंपनी नहीं बदलेगी नाम :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय मार्केट में टॉप सेलिंग मॉडल होने के चलते Honda Activa अपने नए लांच होने वाले स्कूटर का नाम नहीं बदलेगा। वैसे तो कंपनी ने अब तक इस शूटर के फीचर्स की कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी जैसे फीचर दे सकती है। कंपनी ने इस दशक के अंत तक एक मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का लक्ष्य बना लिया है। इस मामले में HMSI के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने कहा है कि,

'इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है। कंपनी आने वाले समय में कुछ और इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत एक मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का है। अगस्त के महीने में होंडा एक्टिवा स्कूटर के जबरदस्त मांग देखी गई थी। हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेक फिजिबलिटी पूरी कर ली है। हम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई मॉडल्स लाना चाहते हैं। साथ ही इस दशक के आखिर तक इस कैटेगरी में मार्केट का 30 फीसदी हिस्सा हासिल करना चाहते हैं। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी नाम एक्टिवा ही रख सकती है। क्योंकि ये भारतीय मार्केट में टॉप सेलिंग मॉडल है। HMSI अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी जैसे फीचर भी दे सकती है। ओगाटा ने कहा कि कंपनी लो रेंज से लेकर हाई रेंज के लिए भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।
अत्सुशी ओगाटा, HMSI के अध्यक्ष

अनुमानित फीचर्स और कीमत :

  • HMSI के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

  • इस स्कूटी का रेंज 150 KM का होने की बात सामने आई है।

  • कंपनी इस नए स्कूटर की कीमत 72,000 रुपये से कम रख सकती है।

  • कंपनी 50 हज़ार किलोमिटर की गारंटी या 5 साल की गारंटी देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT