Hyundai Aura Facelift 2023 भारत में हुई लॉन्च
Hyundai Aura Facelift 2023 भारत में हुई लॉन्च Social Media
ऑटोमोबाइल

Hyundai Aura Facelift 2023 भारत में हुई लॉन्च, जान लें खास फिचर्स

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। Hyundai लवर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि, पिछले सालों के दौरान हुए काफी नुकसान उठाने के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी 'हुंडई मोटर' (Hyundai Motor) ने जो रफ़्तार पकड़ी है वह उसे आगे भी कायम रखना चाहती है। शायद इसलिए ही कंपनी ने पिछले कुछ ही दिनों में अपनी दूसरी दमदार कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में अपनी एक और नई कार लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने Hyundai Aura Facelift 2023 (ऑरा) नाम से लॉन्च किया है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने 'Hyundai Grand i10 Nios' (ग्रैंड i10 नियोस) भी लॉन्च की थी।

Hyundai Aura Facelift लॉन्च :

यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आपके पास दो नए ऑप्शन हैं। 'Hyundai Grand i10 Nios की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी ने सोमवार को न्यू जेनरेशन सब-कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura (ऑरा) को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सेडान में काफी शानदार फीचर्स, पावरट्रेन और टेक्नोलॉजी को अपडेट किया है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,29,600 रुपये तय की है। कंपनी ने बताया है कि, यह कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि, आने वाले समय में कार की कीमतों में बढ़त भी दर्ज हो सकती है। कंपनी Hyundai Aura 2023 की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

Hyundai Aura के फिचर्स :

  • सेडान के लुक और डिजाइन की बात करें तो, इसमें नया ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाले बम्पर पर नए LED DRLs दिए गए हैं।

  • इसमें 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, दरवाजे के हैंडल पर क्रोम फिनिश, रियर क्रोम गार्निश और एक रियर विंग स्पॉइलर हैं।

  • सेडान के साइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • इस कार की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,520 mm है। इस कार का व्हीलबेस की लंबाई 2,450 mm है।

  • कॉम्पैक्ट सेडान 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

  • इस 5-सीटर सेडान में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग (ड्राइवर, यात्री और साइड एयरबैग) दिए गए हैं।

  • इस कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

  • इस बार AMT वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर और मैनुअल में ऑप्शन के तौर पर ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल), वीएसएम (व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और बर्गलर अलार्म भी मिलता है।

  • यह नए सीट फैब्रिक डिजाइन और ऑरा ब्रांडिंग के साथ पैटर्न, ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट, लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, क्रोम फिनिश वाले गियर नॉब और पार्किंग लीवर टिप और इनर डोर हैंडल पर मेटल फिनिश के साथ आता है।

  • MID के साथ एक नया 3.5 इंच का क्लस्टर, टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर और फुटवेल लाइटिंग 2023 ह्यूंदै ऑरा में मिलने वाले नए फीचर्स हैं।

  • इसमें एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ एक स्मार्ट की जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Aura के कलर ऑप्शन :

Hyundai ने इस कार से जुड़ी जानकारी साल 2019 में पहली बार दी थी। बता दें, कंपनी की यह नई Hyundai Aura काफी एडवांस्ड कंफर्ट व सेफ्टी फीचर्स के साथ देखने में भी काफी आकर्षक बनाई गई है। यदि आप इसकी booking करना चाहते हैं तो, आप इसकी बुकिंग मात्र 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट (न्यू), टील ब्लू और फेयरी रेड जैसे 6 सिंगल-टोन रंगों में लॉन्च किया है।

Hyundai के MD का कहना :

Hyundai Motor India Ltd के एमडी और सीईओ, उनसू किम ने कहा, "नई Hyundai Aura ग्राहकों की आकांक्षाओं से परे कई सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फीचर्स और टेक्नोलॉजी प्रदान करके ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस में क्रांति लाएगी। हमने मॉडर्न भारतीय परिवारों के लिए एक विश्व स्तरीय उत्पाद देने की दिशा में काम किया है जो पहले की तरह सुरक्षा प्रदान करेगा। एक ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में, यह सीमाओं को आगे बढ़ाने और हमारे श्रेणी के अग्रणी उत्पादों के जरिए ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास रहा है। नई Hyundai Aura इस बेंचमार्क को और भी ऊंचा सेट करती है, जो हमारे सबसे पसंदीदा ग्राहकों के स्मार्ट मोबिलिटी लाइफ में सार्थक अनुभव जोड़ती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT