इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती 'Hyundai Creta Facelift'
इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती 'Hyundai Creta Facelift' Social Media
ऑटोमोबाइल

कई कारों को टक्कर देने इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती 'Hyundai Creta Facelift'

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले सालों के दौरान काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। इसलिए अब कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अपनी हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta (क्रेटा) की पेशकश की है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

Hyundai की नई SUV Creta :

दरअसल, भारत की काफी लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने भारत में अपनी सबसे हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta का एक नया नाइट एडिशन (Hyundai Creta Knight Edition) लांच करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने तारीख नही बताते हुए बस इतना कहा है कि, इस कार को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पुरानी Creta को अपडेट कर इसमें कई खास फिचर्स जोड़े हैं। यह कंपनी की देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल है। भारतीय मार्केट में यह कार Swift और Alto जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।

अपडेटेड Creta का इंटीरियर और फ्रंट लुक :

Hyundai की हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta के टीजर के साथ ही इसके फीचर्स की भी जानकारी दे दी गई थी। इसके फीचर्स की बात करें तो -

  • इस कार के इंटीरियर में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और हुंडई ब्लूलिंक ऐप का सपोर्ट दिया गया है।

  • स्टीयरिंग में लेन ड्राइव असिस्ट फंक्शन के लिए कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं।

  • इसका फ्रंट लुक प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा तैयार किया गया है।

  • इसमें पहले की ही तरह प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

  • नई क्रेटा में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट फीचर (ADAS) का फीचर भी मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर को लेकर साफ़ टूर पर जानकारी नहीं दी है।

  • कार के फ्रंट लुक की बात करें तो, नई क्रेटा का फ्रंट लुक एक दम नया है जिसे न्यू जेनरेशन Tucson जैसा तैयार किया गया है।

  • इसमें नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है और यह यूनीक ट्राएंगुलर टेक्सचर के साथ आता है।

  • इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और DRL जैसे फीचर दिए गए हैं, जो लुक को और जबर्दस्त बनाते हैं।

  • इसके मेन हेडलैंप्स नीचे रिडिजाइन्ड बंपर, रिडिजाइन्ड टेललैंप और बेहतर साइड प्रोफाइल के साथ ही बेहतर अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे।

  • SUV में दिए गए DRLs ऑन होने पर बूमरैंग डिजाइन वाले हैं। जबकि, लाइट्स के बंद होने पर ये फ्रंट ग्रिल में मिल जाते हैं।

  • नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

  • इसमें प्लैक और रेड ग्लोस फिनिश के साथ एक नया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल दिया होगा।

  • इस SUV में ग्लोसी ब्लैक कलर की स्किड प्लेट और साइड सिल गार्निश भी किया जाएगा।

  • नई Creta नाइट एडिशन में डार्क मेटल कलर के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, बाहरी शीशे और लाइटिंग आर्क सी-पिलर जैसे खास फीचर्स भी दिए होंगे।

  • नाइट एडिशन का प्रतीक टेलगेट पर उभरा हुआ है।

  • इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं।

  • इंटीरियर की बात करें तो, अंदर ब्लैक इंटीरियर थीम में तैयार किया गया कैबिन मिलेगा।

  • यह एयर वेंट्स पर रंगीन इंसर्ट, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर ऑपोजिट रेट स्टिचिंग और ग्लॉसी ब्लैक सेंट्रल कंसोल के साथ आता है।

Creta का इंजन :

Hyundai अपनी Creta फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT