Hyundai released August sales figures
Hyundai released August sales figures Social Media
ऑटोमोबाइल

Hyundai मोटर इंडिया ने जारी किए अगस्त की बिक्री के आंकड़े

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों में आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स भी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के तहत आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुके हैं। इन्हीं कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को हुआ था। परन्तु अब कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है। वहीं, वाहन निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया ने अपनी बिक्री के अगस्त के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Hyundai की अगस्त :

ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया ने अगस्त 2020 के दौरान बिक्री के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में 19.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगस्त 2020 में कंपनी के कुल 45,809 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, यहीँ आंकड़ा अगस्त 2019 में 38,205 यूनिट्स का था।

निर्यात में आई भारी कमी :

कंपनी ने बताया है कि, वाहनों की घरेलू बिक्री के आकंड़ो में भले इजाफा हुआ है, लेकिन निर्यात में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है। यदि पिछले साल से तुलना की जाए तो, यह आंकड़ा बहुत ज्यादा गिरावट का है। अगस्त में Hyundai के मात्र 6,800 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। जबकि बीते साल इस अवधि के दौरान कंपनी के 17,800 यूनिट्स का निर्यात (एक्सपोर्ट) बाहरी देशों में किया गया था।

वाहनों की संचयी बिक्री :

बताते चलें, साल 2019 के अगस्त माह के दौरान 56,005 यूनिट्स की संचयी बिक्री (Cumulative sales) घटकर इस साल 2020 के अगस्त माह में 52,609 यूनिट्स रह गई। बताते चलें, Hyundai मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है।

कंपनी के निदेशक का कहना :

कंपनी के बिक्री एवं विपणन के निदेशक तरुण गर्ग ने एक बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि, "कंपनी ने अगस्त 2020 में घरेलू बिक्री के मामले में 45,809 इकाई का आंकड़ा दर्ज किया, जोकि कंपनी की 19.9 प्रतिशत सकारात्मक वृद्धि रही। कंपनी कि बिक्री में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन कोविड-19 महामारी को लेकर अब भी अनिश्चितता जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT