Hyundai Tucson का नया मॉडल लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फेल
Hyundai Tucson का नया मॉडल लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फेल Social Media
ऑटोमोबाइल

सेफ्टी फीचर्स से लैस Hyundai Tucson का नया मॉडल लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फेल

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लांच किया जाता है, तब उसके लांच से पहले उसके सुरक्षा मानकों की टेस्टिंग की जाती है कि, वह उन मानकों को पास कर भी पाती है या नहीं। कई बार कुछ वाहन इन मानकों को पास करने में नाकाम हो जाते है। ठीक उसी तरह देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) का हाल ही में लांच हुआ Hyundai Tucson का नया मॉडल लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP) क्रैश टेस्ट में फ़ैल हो गया है।

Hyundai Tucson का नया मॉडल क्रैश टेस्ट में फेल :

दरअसल, भारत में 10 अगस्त को लांच हुए Hyundai Tucson के नए मॉडल या कहें फोर्थ जेनरेशन को जब लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP) क्रैश टेस्ट से गुजारा गया तो यह फेल हो गया, क्योंकि, इसे इस टेस्ट में जीरो रेटिंग मिली है। जबकि, कंपनी की यह SUV कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। हैरान करने वाली बात यह है कि, इसे सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया गया है और इसी कार ने पहले यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की थी। बता दें, Latin NCAP एक इसी संस्था है जो, लैटिन अमेरिकी और कैरिबियन देशों के लिए कारों की सेफ्टी रेटिंग चेक करने का कार्य करती है।

Latin NCAP का दावा :

Latin NCAP द्वारा दावा किया है कि, 'क्रैश टेस्ट में हुंडई टक्सन में ड्राइवर और पैसेंजर के घुटनों के लिए मामूली सेफ्टी देखने को मिली। हालांकि, इस दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के पैरों के लिए पर्याप्त और अच्छी सेफ्टी देखने को मिली। नई टक्सन एसयूवी के बॉडीशेल को स्थिर रेटिंग दी गई थी, जबकि साइड इफेक्ट टेस्ट के लिए, सिर, छाती, पेट और पीठ की सेफ्टी ठीक देखने को मिली इस कार ने क्रैश टेस्ट में काफी बेहतर स्कोर किया है। इसमें एडल्ट सेफ्टी नंबर कुल उपलब्ध अंकों के 32.64 या 81.61% थे, जबकि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इसने कुल उपलब्ध अंकों का 69.53% स्कोर किया।'

Hyundai Tucson के फीचर्स :

  • नई जेनरेशन की Hyundai Tucson का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया गया है।

  • इस SUV में एडवांस्ड ड्राइवर-एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है।

  • कार के केबिन को काफी अपडेट किया गया हैं। साथ ही इसके एक्सटीरियर लेटेस्ट सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइल में है।

  • इसे एक सिंपल और क्लीन अप्रोच के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है।

  • इसमें एक टच कैपेसिटिव ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

  • इस SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री और ऑटो-डिमिंग IRVM और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जर भी दिया गया हैं।

  • कस्टमर्स को इसमें इंटिग्रेटेड LED DRLs, कनेक्टेड LED टेल लैंप, शार्प बॉडी क्रीज, नए सिरे से डिजाइन किए गए 18-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे।

  • 2022 हुंडई Tucson में 2.0L NAS पेट्रोल इंजन दिया और 2.0L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।

  • इसका पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड AT और डीजल इंजन में ऑप्शनल AWD सिस्टम के साथ 8 स्पीड AT के मिलेंगे।

  • कस्टमर्स को इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, पैनारमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • यह SUV वाहन निर्माता के सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसोफी को दर्शाती है।

  • नई Hyundai Tucson की लंबाई 4,630 mm, चौड़ाई 1,865 mm, ऊंचाई 1,665 mm है और इसका व्हीलबेस 2,755 mm है।

गौरतलब है कि, कंपनी ने इस Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में Jeep Compass, Volkswagen Tiguan और Citroen C5 Aircross जैसी कारों को टक्कर देने के लिए 10 अगस्त 2022 को लांच किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT