भारत में फिर लौटेगी LML
भारत में फिर लौटेगी LML Social Media
ऑटोमोबाइल

भारत में फिर लौटेगी LML, नज़र आएंगे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकल

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कई दशक पहले जब भी स्कूटर का नाम लिया जाता था तो, एक नाम बजाज के चेतक (Chetak) का सुनने में आता था और दूसरा LML के स्कूटर का। इतना ही नहीं, कई लोग तो LML कंपनी को इस कदर पसंद करते थे कि, उनके लिए स्कूटर का मतलब ही LML हुआ करता था। अब वही, एक लंबे समय के बाद LML कंपनी आपको एक बार फिर अपने नए वाहनों के साथ सड़कों पर नज़र आने वाली है। क्योंकि, LML भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकल के साथ वापसी की तैयारी कर रही है।

LML फिर लौटेगी :

दरअसल, एक लंबे समय से ऑटोमोबाइल मार्केट से LML का कोई नामों निशान नहीं था, लेकिन अब कंपनी भारतीय बाजार में अपने कुछ नए वाहनों के साथ वापसी की तैयारी कर चुकी है। जिन्हें कंपनी इस साल अपनी 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारत में उतार सकती है। बता दें, कंपनी के यह तीन नए LML इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। इनमें एक इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल है। इन्हें Reimagining the Legend थीम पर तैयार किया गया है। इन्हें Star Electric Scooter, Moonshot Electric Bike और Orion E-Cycle नाम दिए गए है। हालांकि, अभी बस यह जानकारी सामने आई है कि, इन्हें फिलहाल कांसेप्ट मॉडल के तौर उतारा जाएगा।

LML के नए वाहनों की खासियत :

बताते चलें, कंपनी इन वाहनों को साल 2023 में भारत के साथ ही अन्य कई और देशों में भी लॉन्च कर सकती है। इनमें सुमार वाहनों की खासियत कुछ इस प्रकार है।

LML Electric Scooter :

  • LML की नई स्कूटर को LML Star Electric Scooter नाम से लांच किया जाएगा ।

  • इस नए स्कूटर को नई तकनीक के साथ ही खास डिजाइन में तैयार किया जाएगा।

  • स्कूटर में हैंडल पर डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो एक स्मार्ट फीचर्स के तौर पर देखा जाता है। जिससे यूजर्स इसमें कस्टम टेक्स्ट मैसेज तक देख सकते हैं।

  • इस LML स्कूटर में LED DRLs, मस्कुलर साइड पैनल, डीप ग्रूव जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

  • यह एक स्पोर्टी लुक वाला सूत्र होगा।

  • इसमें बेहतर अर्गोनॉमिक्स, शानदार सेफ्टी, कंफर्ट और तगड़ा राइडिंग अनुभव मिलेगा।

  • ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें रिमूवेबल बैटरी दे सकती है।

LML Electric Bike :

  • LML Moonshot Electric Bike में स्लिम और हाई फ्यूल टैंक दिया जाएगा। जिससे बाइक में डर्ट बाइक के डिजाइन जैसा लुक आ जाएगा।

  • इस बाइक में लंबा सिंगल-पीस सैडल, हाई फेंडर और बेयर फ्रेम देखने को मिलेगा।

  • बाइक में हाइड्रोफॉर्म्ड 6061 अलॉय फ्रेम का दिया जाएगा। जिससे बाइक काफी हल्की हो जाती है।

  • बाइक में टिल्टेड बटरफ्लाई हैंडलबार मिलेंगे।

LML Electric Cycle :

  • कंपनी LML Orion Electric साईकिल में बैटरी पैक दे सकती है।

  • इस साईकिल को पेडलिंग द्वारा चार्ज किया जा सकेगा।

  • साइकिल में आपको इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट मिलेगा जिससे इसे चलने वाले रफ़्तार को तेज और धीमा कर सकते हैं।

  • इसमें Hydroformed 6061 अलॉय फ्रेम मिलने वाला है, जो इसे काफी हल्का बनाने में मदद करेगा।

  • साइकिल में हैप्टिक फीडबैक, प्रेडिक्टिव रूट सेंसर के साथ जीपीएस और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT