Maruti ने भारत में फिरसे लांच की 'Alto K10'
Maruti ने भारत में फिरसे लांच की 'Alto K10' Social Media
ऑटोमोबाइल

भारत में फिर से उतरी 'Maruti Alto K10', कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अब से जब भी कोई सस्ती या नॉर्मल बजट में शामिल होने वाली कार खरीदने का मन बनाएगा तो उसके मन में सबसे पहला ख्याल भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti) की 'Alto' (ऑल्टो) नहीं बल्कि Alto K10 कार का आया करेगा। क्योंकि, अब भारत में Alto की बिक्री बंद हो गई है और इसकी जगह Maruti Alto K10 लेगी। वहीं, कंपनी ने आज गुरुवार को मार्केट में अपनी नई Alto K10 लांच कर दी है।

भारत में लांच हुई Alto K10 :

यदि आप कम बजट की कोई कार खरीदने का मन बना रहे है तो, जान लें, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की आज ही लांच हुई नई कार Alto K10 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कंपनी ने इसे 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना चुके है तो, आप इसकी बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। साथ ही कई बड़े बदलाव भी हुए है। बताते चलें, कंपनी ने अपनी Alto K10 साल 2019 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी इस कार को नए रूप में अपडेट करके लांच किया है। कंपनी ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के अलावा कई नए फीचर्स भी ऐड किए हैं।

Alto K10 के कुछ फीचर्स :

  • न्यू Alto K10 को सुजुकी हार्टेक्ट (Suzuki Hartect) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

  • इस Alto के कुल 11 वैरिएंट में लॉन्च होंगे। जिनमें से 4 वैरिएंट AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यानी ऑटोमैटिक होंगे। इन्हें कुछ इस प्रकार जाना जाएगा, VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) हैं।

  • इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

  • कंपनी इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट भी लांच करेगी।

  • इस हैचबैक का टॉप-एंड वैरिएंट कई शानदार फीचर्स के साथ उतरा जाएगा।

  • इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा।

  • इसमें चारों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, मैनुअल एयर कंडीशन और रिमोट की (Remote key) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

  • इसमने इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

  • कंपनी ने इस नई Alto K10 में पेपी हेडलैंप्स और हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल दिए है।

  • कंपनी ने इस कार में साइड में आपको व्हील कवर्स के साथ 13 इंच के व्हील दिए हैं।

  • इसके लुक को कुछ हद तक मारुति सिलेरियो के जैसा तैयार किया गया है।

  • नई ऑल्टो K10 कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

  • इसके डायमेंशन में भी बदलाव कर दिया गया है।

  • यह पहले से लंबी और ऊंची हो गई है।

  • आपको ज्यादा लेगरुम और हेडरूम मिलेगा।

  • इसमें ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले 3 वैरिएंट में भी शामिल हैं।

  • ऑल-न्यू Alto K10 में एप्पल कारप्ले, एन्ड्रॉयड ऑटो, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

  • इसके स्टीयरिंग पर ऑडियो एवं वॉईस कंट्रोल्स दिए गए हैं।

  • बढ़िया म्यूजिक के लिए फ्रंट और रियर डोर स्पीकर्स मिलते हैं।

  • डिजिटल स्पीडोमीटर डिस्प्ले, फ्रंट पॉवर विंडो स्विच और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं।

K10 का इंजन :

बताते चलें, Maruti Alto K10 के कुछ डॉक्युमेंट लीक हुए है। इनके अनुसार, इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लांच किया जाएगा। हालांकि, इन सभी के (O) वैरिएंट भी लांच होंगे। इसके सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच होंगे। नई Alto K10 में 998cc का नैचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5,500 RPM पर 66 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड AGS (AMT) ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इस नई कार को 3 नए कलर्स - सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में लांच किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT