Maruti Suzuki Grand Vitara ने दे दी है भारत में दस्तक
Maruti Suzuki Grand Vitara ने दे दी है भारत में दस्तक Social Media
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Grand Vitara ने दे दी है भारत में दस्तक, मिलने वाला है बहुत कुछ खास

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री को कुछ समय के लिए हुए भारी नुकसान के चलते कंपनियां अब अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही हैं। अपनी बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कंपनियों ने अपने पुराने वाहन को ही अपडेट कर रीलांच करने का नया तरीका अपनाया है। जो कई कंपनियों के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब भारत की बहुचर्चित कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी Vitara कार के अपडेट मॉडल Maruti Grand Vitara को हाल ही में मार्केट में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने नवरात्री के पवन मौके पर इस कार को भारतीय मार्केट में उतार दिया है।

Grand Vitara हुई भारत में लांच :

दरअसल, Maruti Suzuki की नई Grand Vitara की बुकिंग 11 जुलाई को शुरू होने के बाद सरकार के मापदंडो पर खरी उतरने के चलते बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा था। लांचिंग से पहले ही बुकिंग का रिकॉर्ड कायम करने वाली इस Maruti Suzuki Grand Vitara को अब भारत में लांच कर दिया गया है। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रह हैं तो, जान लें, कंपनी ने इस कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए तय की है।

इसमें क्या मिलने वाला है खास :

  • बताते चलें, स्मार्ट हाइब्रिड SUV तेजी से इंजन और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में शिफ्ट कर सकती है।

  • Grand Vitara को कंपनी ने 10 वैरिएंट, 3 डुअल और 6 सिंगल कलर ऑप्शन में लांच किया है।

  • कंपनी ने इसकी लांचिंग के समय यह दावा किया है कि, Grand Vitara 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

  • Grand Vitara के नए 2022 मॉडल में लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

  • स्मार्ट हाइब्रिड SUV में पेट्रोल इंजन और मोटर लगा है।

  • इसकी बैटरी खुद से चार्ज होने वाली है।

  • इस कार में आपको सनरूफ फीचर भी मिलने वाला है।

  • कार में वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर भी हैं।

  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए है।

  • इस कार में 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, फुल-विथ की LED लाइट बार, अलॉय व्हील, C-पिल्लर क्रोम वर्क इस SUV को यूनिक बना रहा है।

  • फ्रंट साइड पर क्रोम-लाइन की हैग्जागोनल ग्रील, LED डेटाइम रनिंग लैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, बंपर पर मैन हेडलैंप क्लस्टर लगा मिलेगा।

  • रियर और साइड बॉडी पैनल टोयोटा हाईराइडर की तरह ही है।

  • इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए गए हैं, जो इस कार को सरकार के मानकों पर खरे उतरने में मदद करते हैं।

  • SUV को KIA सेल्टोस, ह्युंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, टाटा हैरियर और द MG एस्टर का टफ कॉम्पिटिशन माना जा रहा है।

  • इस SUV में हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं।

  • यह SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलेगी।

  • डिजिटल क्लस्टर, नेक्सावेव ग्रिल, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

दो ऑप्शन में हुई लांच :

Maruti Suzuki ने अपनी इस नई Grand Vitara हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में उतारा है। इनमें से एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT