Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारे दो नए CNG वेरिएंट
Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारे दो नए CNG वेरिएंट Social Media
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारे दो नए CNG वेरिएंट, दोनों के हैं यह नाम

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। देश में पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते बने हालातों को देखा जाये तो लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। इन्हीं में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान न ही किसी कार का प्रॉडक्शन हो सका है और न ही कारों की बिक्री हो सकी है। हालांकि, अब लगभग सभी सेक्टर्स की कंपनियां अलग-अलग उपाय निकालते हुए पटरी पर लौट आई हैं। इसी कड़ी में भारत की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने पुराने मॉडल Baleno का नया CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह काफी समय से चर्चा में था। इसी के साथ कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी एक और कार उतार दी है।

Maruti Suzuki ने दो CNG वेरिएंट भारत में किए लॉन्च :

दरअसल, भारत में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के कारण वाहन निर्माता कंपनियां भी एक दूसरे को टक्कर देने में लगी हुई है। इसका नतीजा यह है कि, अब भारतीय मार्केट में भी एक से एक कारें लॉन्च हो चुकी हैं। चाहे वो पेट्रोल-डीजल से चलने वाली हो या इलेक्ट्रिक वाहन (E V) हो इसी कड़ी में अब Maruti Suzuki ने कुछ हटकर करने के लिए मार्केट में अपनी CNG से चलने वाली Baleno कार लॉन्च कर दी है। इसी के साथ एक और जिस कार ने मार्केट में दस्तक दी है उसका नाम XL6 है और यह भी CNG से चलने वाली ही है। यह दोनों कारें मार्केट में Ultrose CNG, Gland CNG और Carence CNG जैसी कारों को टक्कर देंगी। हालांकि, वर्तमान समय में भी CNG सेगमेंट में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो Maruti Suzuki के पास ही है।

दोनों कारों में किया गया है इस तकनीक का इस्तेमाल :

Maruti Suzuki द्वारा मार्केट में उतारी गई Baleno और XL6 में फैक्ट्री फिटेड S-CNG मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने सभी वेरिएंट S-CNG के साथ नही उतारे हैं। Baleno को केवल डेल्टा और जेटा एमटी वेरिएंट के साथ S-CNG के साथ उतारा गया है जबकि, XL6 को केवल जेटा वैरिएंट के साथ CNG सिस्टम मिलेगा। Baleno कार में 1.2 लीटर K-सीरीज मोटर दी गई है, जो 6,000rpm पर 89bhp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 113 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और AMT दिया गया हैं। इसी के साथ इसके इंजन की बात कर लेते हैं, इसमें पॉवरिंग XL6 1.5L K15C इंजन मिलने वाला है। जिसमें DualJet और Dual VVT तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसी पर XL6 बेस्ड है। यह 6,000 RPM पर 102 bhp की पावर और 4,400 RPM पर 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

दोनों नई कारों की कीमत :

यदि Maruti Suzuki की नई Baleno S-CNG की कीमत देखें तो, कंपनी ने इसके 

  • Delta (MT) की एक्स-शोरूम प्राइस 8,28,000 रुपये तय की गई है।

  • Zeta (MT) की एक्स शोरूम कीमत 9,21,000 रुपये तय की गई है।

  • XL6 S-CNG के Zeta (MT) की एक्स-शोरूम कीमत 12,24,000 रुपये तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT