भारत में Maruti Suzuki के पूरे हुए 40 साल
भारत में Maruti Suzuki के पूरे हुए 40 साल Kavita Singh Rathore -RE
ऑटोमोबाइल

भारत में 40 साल पूरे करने पर Maruti Suzuki ने लॉन्च किए प्रीमियम कारों के ब्लैक एडिशन

Kavita Singh Rathore

यदि आप भारत की सबसे बड़ी कार मैकर कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लवर है तो यह खबर आपको काफी खुश करने वाली है। क्योंकि, Maruti Suzuki ने अब भारत में 40 साल पूरे कर लिए हैं। जब भी कोई कंपनी किसी देश में कई साल पूरे करती है तो, वह सिर्फ उस कंपनी के ही नही बल्कि उसके प्रोडक्ट के भी कई साल पूरे होते हैं। ठीक उसी तरह जिस प्रकार Maruti Suzuki ने भारत में 40 साल पूरे किए हैं, ठीक उसी तरह कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क 'NEXA' ने भी देश में 7 साल पूरे कर लिए हैं। इन दोनों के इतने साल पूरे करने की खुशी में कंपनी ने अपनी प्रीमियम कारों की नई ब्लैक एडिशन रेंज लॉन्च की है।

Maruti Suzuki ने लॉन्च किए ब्लैक एडिशन :

दरअसल, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के भारत में 40 साल और कंपनी के 'NEXA' के 7 साल पूरे होने के इस खास मौके पर कंपनी ने अपनी प्रीमियम कारों के नए ब्लैक एडिशन की रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने जिन कारों का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। उसमें ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), इग्निस (Ignis), बलेनो, सियाज और XL6 जैसी कारें शामिल हैं।

मिडनाइट ब्लैक कलर शेड में भी किया अपडेट :

कंपनी ने नए ब्लैक एडिशन के साथ सभी NEXA कारों को आकर्षक नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शेड में अपडेट किया है। जबकि अब तक Maruti Suzuki के ब्लैक एडिशन बहुत कम वेरिएंट्स पर मौजूद है। साथ ही ब्लैक एडिशन में मिलने वाली कारों की कीमतों में भी कोई बढ़त दर्ज नही की गई है। यह कीमतें वैरिएंट्स के अनुसार स्टैंडर्ड रेंज के हिसाब से ही तय की गई हैं।

लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज भी लॉन्च किया :

बताते चलें, Maruti Suzuki ने इस शानदार मौके पर ब्लैक एडिशन के साथ ही कंपनी के NEXA ने कारों को और ज्यादा कस्टमाइज करते हुए उनके लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज भी लॉन्च कर दिए है। इतना ही नहीं इन पैकेज के साथ ही स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस पैकेज में खास तौर पर ग्रे और ब्लैक शेड में फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, बैक डोर गार्निश, लोगो लाइट, ORVM गार्निश, हैड लैंप गार्निश जैसे एक्सेसरी मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT