Maruti Suzuki ने जारी किए नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े
Maruti Suzuki ने जारी किए नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki ने जारी किए नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े, कंपनी को हुआ फायदा या नुकसान

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आना शुरू हो गई तब ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। इसी के चलते नवंबर 2021 में भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) कि बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है।

Maruti Suzuki के आंकड़े :

दरअसल, भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने बुधवार यानि आज अपनी नवंबर 2021 के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों से पता चला कि, मारुती सुजुकी की बिक्री में नवंबर 2021 में बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी की बिक्री नवंबर 2021 में मंथली आधार पर 0.61% बढ़कर 1,39,184 यूनिट रही। जो कि एक महीने पहले यानी अक्टूबर में 1,38,335 यूनिट की थी। बता दें, नवंबर की बिक्री में कंपनी को मासिक आधार (MoM) पर भले ही बढ़त दर्ज कि गई हो, लेकिन सालाना आधार (YoY) पर कंपनी कि बिक्री में 9.16% की गिरावट देखने को मिली है।

Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री :

बताते चलें, Maruti Suzuki को सालाना आधार (YoY) पर बिक्री में 9.16% की गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच नवंबर में कंपनी कि, घरेलू बिक्री 1,13,017 वाहनों की रही। इस बिक्री में अन्य ओईएम (OEM) को 4,774 वाहनों की बिक्री और 21,393 वाहनों का निर्यात (Vehicle Export) शामिल है। बता दें, Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री पिछले साल की तुलना में 18.67% कम रही है। इसी तरह अन्य OEM का की गई बिक्री सालाना आधार पर 9.29 फीसदी कम हुई है। जबकि इस दौरान निर्यात का आंकड़ा इस साल के किसी भी महीने की तुलना में सबसे बेहतर रहा है और सालाना आधार पर भी इसमें 137.59% कि बढ़त दर्ज की गई है।

कंपनी का बयान :

बताते चलें, आंकड़े जारी करने के साथ ही कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कंपनी ने कहा है कि, 'नवंबर महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट (Electronic Component) की कमी से वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है। चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) का असर मुख्य तौर पर घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर हुआ है। कंपनी ने इस कमी के असर को कम-से-कम करने के लिए हरसंभव उपाय किया है। कंपनी को इस कमी के चलते दिसंबर में भी हरियाणा और गुजरात के प्लांट पर खराब असर पड़ने की आशंका है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT