Maruti Suzuki S-Presso सेफ्टी के लिहाज से क्रैश टेस्ट में हुई पास, सामने आया वीडियो
Maruti Suzuki S-Presso सेफ्टी के लिहाज से क्रैश टेस्ट में हुई पास, सामने आया वीडियो  Social Media
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki S-Presso सेफ्टी के लिहाज से क्रैश टेस्ट में हुई पास, सामने आया वीडियो

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लांच किया जाता है, तब उसके लांच से पहले उसके सुरक्षा मानकों की टेस्टिंग की जाती है कि, वह उन मानकों को पास कर भी पाती है या नहीं। कई बार कुछ वाहन इन मानकों को पास करने में नाकाम हो जाते है। ठीक उसी तरह देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में शुमार 'Maruti Suzuki India ने हाल ही में एक कार लांच की थी। जिसे कंपनी ने S-Presso नाम से लांच किया था। वह अब अपने सुरक्षा मानकों के लिए किए जाने वाले क्रैश टेस्ट में पास हो गई।

S-Presso ने पास किया क्रेश टेस्ट :

दरअसल, मेड-इन-इंडिया Maruti Suzuki की S-Presso कार का हाल ही में 'सेफ कार फॉर अफ्रीका प्रोग्राम' के तहत ग्लोबल एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने क्रैश टेस्ट किया गया था। इस क्रैश टेस्ट में यह छोटी कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए थ्री स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए दो स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें, सेफ्टी वॉचडॉग ग्लोबल NCAP द्वारा नवंबर 2020 में S-Presso का क्रैश टेस्ट किया था। तब मॉडल को जीरो स्टार रेटिंग मिली थी। हालांकि, इसके अपडेटेड मोडल को अच्छी खासी रेटिंग मिली है और यह क्रेश टेस्ट में पास भी हुई है।

S-Presso ने दी इन कारों को कड़ी टक्कर :

भारत में Maruti Suzuki कंपनी ने S-Presso को Alto K10 को रिप्लेस करने के मकसद से लांच किया था। भारत के ऑटोमोबाईल बाजार में लो-सेगमेंट हैचबैक सेगमेंट में इस कार ने Renault Kwid, Datsun redi-GO और Hyundai Santro जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है।

Maruti Suzuki S-Presso के फीचर्स :

  • Maruti Suzuki की S-Presso में इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसने BS-6 कंप्लाइंट वाला 998 सीसी, K10B पेट्रोल इंजन दिया है। जो, 5500 RPM पर 68 PS की पावर और 3500 RPM पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  • S-Presso में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस इंजन है।

  • इस कार की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है।

  • S-Presso में स्टैंडर्ड रूप से डबल एयरबैग दिए गए है।

  • इसमें प्रीटेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट आती है।

  • कार में व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

  • Maruti Suzuki ने S-Presso में खास ब्रेकिंग फीचर्स भी दिए हैं। जिनमे से कार के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

  • S-Presso के स्पेंशन फीचर्स की बात करें तो, कार के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson strut दिया है। जबकि रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT