WagonR ने तोड़े बिक्री के 6 महीनों के सारे रिकॉर्ड
WagonR ने तोड़े बिक्री के 6 महीनों के सारे रिकॉर्ड Social Media
ऑटोमोबाइल

WagonR ने तोड़े 6 महीनों के रिकॉर्ड, बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। भारत एक ऐसा देश है जहां, हर क्लास के लोग रहते है। इनमें से ज्यादातर लोग मिडिल क्लास के माने जाते है। जो कार खरीदते समय कीमत पर भी ध्यान देते है और कम बजट में अच्छी कार खरीदना चाहते है। ऐसे में इस क्राइटेरिया की जब बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी 'Maruti Suzuki' का। Maruti Suzuki ने 6 महीने पहले ही अपनी नई WagonR कार लांच की थी। इसे काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। शायद यही कारण है कि, यह कार बीते 6 महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार :

दरअसल, भारत में ज्यादातर लोग मिड साइज़ (समय आकर की) कारें पसंद करते है। जो, देखने में तो आकर्षक हो, साथ ही लोगों के बजट में भी आ जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही 'Maruti Suzuki' ने अपनी WagonR का नया मॉडल लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपनी बीते 6 महीनों में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए है। इन आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप कार Maruti Suzuki की WagonR बन गई है। हालांकि, जून में भी सामने आए आंकड़ों में भी टॉप पर WagonR ही थी। मात्र जून 2022 में Maruti Suzuki WagonR की बिक्री का आंकड़ा 19,190 यूनिट का था। इसके अलावा इन 6 महीनों में कंपनी ने WagonR की कुल 1,13,407 यूनिट की बिक्री की है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार Maruti Suzuki की :

बताते चलें, इस साल 2022 के अब तक बीते 6 महीनों के दौरान वाहन निर्माता कंपनियों ने इस साल 2022 के पहले 6 महीनों कुल 14,86,309 यूनिट्स की बिक्री की है। यदि पिछले साल 2021 के 6 महीनों से तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 17.51% ज्यादा है। बता दें, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में टॉप पर Maruti Suzuki की WagonR होने के अलावा इस लिस्ट में कुल कंपनी के 7 मॉडल है। कंपनी ने इस साल के 6 महीनों में WagonR के 19.58% ज्यादा मॉडल की बिक्री की हैं।

WagonR को क्यों पसंद कर रहे लोग :

बताते चलें, Maruti Suzuki की WagonR को इसलिए भी काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि, यह लुक में अन्य कारों से थोड़ी अलग दिखती है। साथ ही किसी के भी बजट में आसानी से आ जाती है। इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख तक तय की है। जो इसके टॉप मॉडल की कीमत है। साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा यह WagonR CNG पर 34Km से भी ज्यादा का माइलेज देती है। यदि इस कीमत में इस तरह के फायदे मिलेंगे तो ग्राहकों का इसे पसंद करना लाज़मी है।

Maruti Suzuki WagonR में क्या है खास :

  • WagonR के पेट्रोल वाले अलग-अलग वेरिएंट 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल से लेकर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल तक का माइलेज दे सकते हैं।

  • इसका CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज दे सकता है।

  • WagonR में एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट मिलते हैं।

  • इसमें ग्राहकों को दो इंजन विकल्प- 1.2 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

  • नई WagonR में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, 4 स्पीकर्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT