Auto Expo 2023 में पेश हुई नई 'Hyundai NEXO FCEV'
Auto Expo 2023 में पेश हुई नई 'Hyundai NEXO FCEV'  Social Media
ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2023 में पेश हुई नई 'Hyundai NEXO FCEV', जान लें फिचर्स

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। 13 जनवरी से देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में Auto Expo 2023 की शुरुआत होने वाली है। हालांकि, यहां आज और कल दो दिन मीडिया के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इस Auto Expo में हर साल की तरह ही इस साल भी कई दिग्गज वाहन कंपनियां अपने वाहन की पेशकश करने पहुंच गई हैं। आज सुबह से ही यहां कई नए-नए मॉडल्स देखने को मिले। इन्हीं में शुमार एक मॉडल्स Hyundai Nexo FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) भी है। Hyundai ने आज Auto Expo 2023 में Nexo FCEV को पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

Hyundai ने पेश की Nexo FCEV :

दरअसल, Hyundai ने साल 2020 में ऑटो एक्सपो में अपनी Nexo को शोकेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन Hyundai Nexo FCEV को इस साल हो रहे Auto Expo 2023 में पेश कर दिया है। कंपनी ने फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (fuel cell electric vehicles) के लिए फेसिबिलिटी स्टडी भी की है। इसके साथ ही Hyundai ने आज Auto Expo 2023 में अपनी शानदार कार Hyundai Nexo FCEV को पेश किया है। यह एक SUV के तौर पर पेश की गई है।

Hyundai Nexo FCEV के फीचर्स :

  • Hyundai Nexo FCEV फुल LED लाइटिंग सिस्टम के साथ पेश की गई है।

  • इस SUV में टॉप पर LED DRL के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फ्रंट बंपर पर ट्रांगुलर हेड लैंप सेटअप दिया गया है।

  • इसमें फ्लोटिंग रूफ, स्लिम डी-पिलर, इंटीग्रेटेड फ्लश डोर हैंडल, ट्रायरेंग्लुर साइज की रियर विंडो और प्रमुख रियर स्पॉइलर जैसे फीचर देखने मिलेंगे।

  • इस SUV में इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स और 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए है।

  • Hyundai NEXO FCEV के डैशबोर्ड में दो LCD डिस्प्ले इए गए है। इनमें से पहला डिस्प्ले 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और नेविगेशन सिस्टम के साथ दिया गया है। जबकि, दूसरा डिस्प्ले 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर होगा।

  • कार की वीगन लैदर और टेक्सटाइल पाइपिंग से तैयार की गई सीटें हैं।

  • इसके इंटीरियर मीटिओर ब्लूर और दूसरा ड्यूल टोन स्टोन शेल ग्रे दो कलर कॉम्बिनेशन में बनाया गया है।

  • Nexo FCEV की लगेज कैपेसिटी 461 लीटर्स हैं जिसे 1466 लीटर्स तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए रियर सीट्स को फोल्ड करने की जरूरत पड़ेगी।

  • इस कार में Krell साउंड सिस्टम दिया गया है। जो दो ट्विटर्स, 4 डोर स्पीकर्स, एक सेंटर स्पीड और सब-वूफर के साथ हैं।

  • इसमें पावर टेलगेट और वाइड सनरूफ भी मौजूद है।

  • Nexo FCEV में Hyundai का एडवांस्ड ड्राइव अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है।

  • Hyundai NEXO FCEV नए व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित एक कार है।

  • नई NEXO FCEV में 95kW फ्यूल सेल दिया गया है। जिसकी मैक्सिमम पावर आउटपुट 161bhp और 395Nm की टार्क जनरेट करने की है।

5 कलर ऑप्शन :

Hyundai कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में NEXO FCEV को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है -

  • कोकून सिल्वर

  • व्हाइट क्रीम

  • टाइटेनियम ग्रे

  • कॉपर मेटैलिक

  • डस्क ब्लू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT