Nexon EV का नया Jet Edition लांच
Nexon EV का नया Jet Edition लांच  Social Media
ऑटोमोबाइल

बढ़ रही लोकप्रियता के चलते कंपनी ने लांच किया Nexon EV का नया Jet Edition

Kavita Singh Rathore

दो और वेरिएंटहाइलाइट्स :

  • Tata Motors की नई Nexon EV हुई लांच

  • अपडेट कर लांच किया नया मॉडल

  • यह होगा Tata Nexon EV Jet Edition

  • दो वेरिएंट में हुई लांच

ऑटोमोबाइल। आज विदेश के साथ ही भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से भारत की मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियों ने भी अपने कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए है। जिसके चलते देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है। इसके बाद भी पिछले महीनों के दौरान देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बन गई थी। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतारा था। वहीँ, अब कंपनी ने Nexon EV का जेट एडिशन (Jet Edition) लांच कर दिया है।

Nexon EV का अपग्रेड वर्जन :

दरअसल, देश में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के चलते आज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। इसी के चलते Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV ('नैक्सॉन ईवी') का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किया था, जिसे मार्केट में काफी अधिक लोकप्रियता मिली थी। इसी के चलते अब कंपनी Tata Nexon EV का अपग्रेड मॉडल Nexon EV का जेट एडिशन (Jet Edition) मार्केट में लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने आज 2 सितंबर को मार्केट में उतारा है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें, भारत में Tata Nexon EV Jet Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये तय कि गई है। इसके अन्य वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में बढ़त दर्ज हुई है। बता दें, कंपनी ने इसके 2 वैरिएंट लांच किए हैं।

  • Tata Nexon EV XZ+ Lux Prime Jet वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये

  • Tata Nexon EV XZ+ Lux MAX Jet वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.54 लाख रुपये

  • Tata Nexon EV XZ+ Lux MAX Jet AC FC WMU वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.04 लाख रुपये

Tata Nexon EV Jet Edition के फिचर्स :

  • Tata Nexon EV Jet Edition को स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में ज्यादा भव्य और शानदार तैयार किया गया है।

  • इस कार में प्लेटिनम सिल्वर रूफ को एक भूरे कांस्य रंग मिक्स किया गया है।

  • Tata Nexon और Nexon EV में जेट ब्लैक अलॉय व्हील, बूट लिड पर मैट ब्लैक राइटिंग, और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं जो नए पेंट जॉब के उलट फ्रंट और रियर बंपर दिया गया हैं।

  • इस कार में ग्रेनाइट ब्लैक में रूफ रेल और सैटिन ग्रेनाइट ब्लैक में हर तरफ बेल्ट लाइन भी उपलब्ध हैं।

  • Tata Nexon EV Jet Edition के लिए एक हल्के इंटीरियर अपग्रेड में ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक का एक डुअल-टोन इंटीरियर शामिल है।

  • इस कार के डैशबोर्ड में ब्रॉन्ज कलर दिया गया है, जो कार के दरवाजे के हैंडल पर भी दिया गया है।

  • कार की सभी पांच सीटों की अपहोलस्ट्री ऑयस्टर व्हाइट कलर में कंट्रास्ट ब्रॉन्ज स्टिचिंग के साथ आती है।

  • Nexon EV Max या तो 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ आता है।

  • इसमें 50 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके कार को सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

  • यह कार 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Tata Nexon EV Jet Edition की बैटरी :

Nexon EV Max में एक 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्जिंग पर 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT