Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फिर किया रिलांच
Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फिर किया रिलांच Social Media
ऑटोमोबाइल

Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फिर किया रिलांच

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले साल 2021 के स्वतंत्रता दिवस के मौके यानी 15 अगस्त पर Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। हालांकि, इस स्कूटर की बिक्री 15 सितंबर से शुरू की थी। वहीं, इस साल के स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि, इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार तो पेश नहीं की है, लेकिन अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 को एक बार फिर से रिलांच कर दिया है।

Ola ने रिलांच किया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी लोकप्रियता मिलती देख कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार (Electric Bike and Car) को पेश करने का मन बनाया था। इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि, कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी, लेकिन Ola Electric ने इस साल एक बार फिर अपने OLA S1 स्कूटर को रिलांच करके सभी को हैरान कर दिया है। कंपनी ने इस बारे में घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि, कंपनी ग्राहकों के लिए OLA S1 स्कूटर के बेस-मॉडल की डिलीवरी शुरू करेगी। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे है तो जान लें इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 99,999 रुपये तय की है।

S1 के फीचर्स :

  • कंपनी ने S1 को S1 Pro की तरह ही पहले वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

  • यह देखने में फ्लैगशिप जैसी ही दिखेगी।

  • इसमें कंपनी ने यह स्कूटर 3 KWh बैटरी के साथ लांच किया गया है। जो, स्कूटर को 131 किलोमीटर की ARAI- प्रमाणित रेंज देगा।

  • इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगा।

  • Ola का यह नया स्कूटर भी S1 Pro के समान मूव OS के साथ आता है।

  • Ola S1 को भी कई सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसे म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड आदि के साथ आएगा।

  • Ola S1 स्कूटर को इन कई कलर्स जैसे रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर कलर ऑप्शन में लांच किया गया है।

5 साल की मिलेगी वॉरंटी :

बताते चलें, Ola Electric ने इस स्कूटर की लांचिंग के साथ ही एक नए एक्सेटेंडेड वॉरंटी प्रॉडक्ट की भी घोषणा की जो ग्राहकों को अपनी वारंटी को 5 साल तक बढ़ाने के लिए भुगतान करने का मौका देगा। इस वारंटी के तहत स्कूटर की बैटरी, मोटर, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और अन्य स्टैंडर्ड पार्ट्स को कवर किया जाएगा। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि, 'वह टॉप 50 शहरों में 100 से अधिक हाइपरचार्जर जोड़कर अपने हाइपरचार्जर नेटवर्क का विस्तार करेगी।' इसके अलावा कंपनी का दावा है कि, 'कंपनी अपनी स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी सेल विकसित कर रही है और वह अपने आने वाले वाहनों में इन कोशिकाओं से बनी बैटरियों को तैनात करेगी।

गौरतलब है कि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी उसे 2024 में लॉन्च करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT