Royal Enfield ने अपडेट कर पेश की अपनी नई दो बाइक, यह हैं नाम
Royal Enfield ने अपडेट कर पेश की अपनी नई दो बाइक, यह हैं नाम Social Media
ऑटोमोबाइल

Royal Enfield ने अपडेट कर पेश की अपनी नई दो बाइक, यह हैं नाम

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। जब भी बाइक राईडर्स से आप उनकी बाइक को लेकर पहली पसंद पूछेंगे तो ज्यादातर के मुंह से पहला नाम बुलेट का ही सुनने को मिलेगा। अगर आप भी बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स हैं और जल्द उसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें, Royal Enfield ने बीते साल ऐलान किया था कि, वह जल्द ही अपनी दो बाइक पेश करने वाली है। इसके बाद से लोगों को इन बाइक का इंतजार था। वहीँ, अब लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी दोनों बाइक पेश कर दी है। चलिए जानते है कि, यह बाइक देखने में कैसी है? साथ ही इसकी परफॉर्मेंस और इसके खास फीचर्स पर भी चर्चा करते हैं।

Royal Enfield ने पेश की दो बाइक :

यदि आप भी 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) की मार्केट में पेश होने वाली बाइक्स का इंतज़ार कर रहे थे, तो जान लें, कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 नाम से पेश किया है। चलिए जानें कि, यह बाइक देखने में कैसी है? साथ ही इसकी परफॉर्मेंस और इसके खास फीचर्स पर भी चर्चा करते हैं। हालांकि, कंपनी ने इन बाइक्स को यूरोप में पेश किया है। उम्मीद है कि, जल्द ही यह भारत में भी उतारी जा सकती है। हालांकि, यह दोनों ही बाइक कंपनी के अपडेटेड वेरिएंट हैं।

बाइक्स में क्या हुआ अपडेट :

बताते चलें, वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield द्वारा पेश किए गए नए वेरिएंट को- "ब्लैक-आउट" वेरिएंट के तौर पर भी जाना जाएगा। इन्हें नए कलर ऑप्शन के साथ ही इसमें एलॉय व्हील्स दिए हैं। Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 को अपडेट कर इसमें नए LED हेडलैंप दिए हैं। वहीं, इन बाइक्स पर स्विचगियर को भी अपडेट कर दिया गया है। इसका अपडेटेड स्विचगियर Super Meteor 650, Classic Reborn और Meteor 35 से लिया गया है।

बाइक्स के कलर वेरिएंट :

Interceptor 650 को कंपनी ने दो नए कलर ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू में पेश किया है। जबकि, Continental GT 650 को स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे पेंट पेश किया गया हैं।

नया खास फीचर :

राइडर के मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए बाइक्स में एक नया USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़े बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील्स दे दिए गए है। जबकि, इन बाइक्स में अब तक ट्यूब-टाइप टायर के साथ स्पोक रिम्स दिए जाते थे। इसलिए पहले यदि किसी व्यक्ति की बाइक पंचर हो जाती थी तो उसे ठीक करने में बहुत मुश्किल होती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT