Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350 Kavita Singh Rathore -RE
ऑटोमोबाइल

Royal Enfield ने कस्टमाइजेशन इनिशटिव ‘Make Your Own’ की शुरुआत की

Author : Kavita Singh Rathore

हाईलाइट्स :

  • Royal Enfield ने कस्टमाइजेशन इनिशटिव की शुरुआत की

  • कई खास फीचर्स के साथ लांच की नई बाइक

  • Royal Enfield Classic 350 के दो कलर उपलब्ध

  • कंपनी के किया बाइक में 346cc का इंजन का इस्तेमाल

राज एक्सप्रेस। जब भी युवाओं से उनकी पसंद की बाइक के बारे में पूछा जाता है तो, उनमे से हजारों लोगों की पहली पसंदीदा बुलेट ही होती है। जो एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड Royal Enfield है। इसी कंपनी ने एक नए कस्टमाइजेशन इनिशटिव की शुरुआत की है, जिसे कंपनी ने ‘Make Your Own’ नाम दिया है। वही कंपनी ने एक नई बाइक भी लांच की है। जिसे कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 नाम से लांच किया है। यहाँ पढ़े इस बाइक के खास फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी।

क्या है कस्टमाइजेशन इनिशटिव :

Royal Enfield कंपनी द्वारा जिस ‘Make Your Own’ नाम का कस्टमाइजेशन इनिशटिव की शुरुआत की गई है, उसके तहत ग्राहक कंपनी की किसी भी बाइक में अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव करा सकेगा। वहीं इसी खास इनिशटिव के अंतर्गत कंपनी ने अपनी पहली सिंगल सीट बाइक Classic 350 लॉन्च की है। कंपनी इस इनिशटिव के तहत ग्राहकों को सिंगल सीट के अलावा कई अन्य फैक्ट्री फिटेड अक्सेसरी भी उपलब्ध करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि, यह फैक्ट्री फिटेड अक्सेसरी सरकार और आरटीओ मानदंडों के अनुसार हैं और 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

Classic 350 के फीचर्स :

  • इन बाइक में ARAI सर्टिफाइड अलॉय वील्ज, कई तरह के सीट डिजाइन और लेदर ऑप्शन दिए गए हैं।

  • बाइक में दमदार फ्यूल टैंक डेकल्स या स्टिकर और रियर लगेज रैक आदि भी शमिल किया गया है।

  • बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस रखा गया है।

  • यह बाइक दो कलर ब्लैक और मर्करी सिल्वर में उपलब्ध है।

  • बाइक में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं।

Classic 350 का इंजन :

Royal Enfield कंपनी की इस सिंगल सीट बाइक में कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल वाला 346cc का इंजन दिया है। जो, 5,250 rpm पर 19.80 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Royal Enfield Classic 350

Classic 350 की कीमत :

कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी है। ऑटोमोबाइल मार्किट में यह फैक्ट्री फिटेड सिंगल सीट बाइक सिंगल सीटर बॉबर बाइक जावा पेरक को सीधी टक्कर देगी। कंपनी नियमों का पालन करते हुए, अन्य मॉडल्स को पेश करेगी साथ ही अन्य शहरों में भी इस कस्टमाइजेशन स्कीम की शुरुआत करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT