Royal Enfield will Close his Bullet Sale
Royal Enfield will Close his Bullet Sale Kavita Singh Rathore -re
ऑटोमोबाइल

बुलेट लवर्स के लिए है दुःख की खबर

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • बुलेट लवर्स के लिए है दुःख की खबर

  • Royal Enfield की कुछ बाइक्स हो जाएंगी बंद

  • 500cc बाइक्स से जुड़ा कंपनी का बड़ा फैसला

  • बुलेट की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज

राज एक्सप्रेस। जब भी बाइकर्स की पहली पसंद की बात होती है तो, सबसे पहला नाम बुलेट का आता है। अगर हम बुलेट लवर्स को बोले बुलेट यानि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक बंद हो सकती है, तो जरूर उन्हें मज़ाक लगेगा, लेकिन अब जल्द ही ऐसा हो सकता है, क्योंकि बुलेट बाइक्स की बिक्री में लगातार कमी दर्ज की गई है। यही कारण है कि, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी ने अपनी कुछ बाइक्स के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। दरसअल कंपनी ने अपनी कुछ बाइक्स की बिक्री को बंद करने का फैसला लिया है।

कौन सी है वो बाइक्स :

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी ने बाइकर्स की लोकप्रिय बाइक्स क्लासिक, बुलेट और थंडरबर्ड की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। अर्थात कुछ ही दिन में बुलेट ग्रहकों को ऑटोमोबाइल मार्केट में Royal Enfield की 500 सीसी वाली बुलेट, Classic 500 और Thunderbird 500 नहीं मिलेगी। कंपनी को यह फैसला बॉक्स की बिक्री को देखते हुए लेना पड़ा। हालांकि Royal Enfield कंपनी द्वारा साफ़ नहीं किया कि कंपनी यह कदम कब से उठाने वाली है।

अन्य एक और फैसला :

बाइक्स बंद करने के अलावा कंपनी ने एक अन्य फैसला और लिया है कि, कंपनी बाइक्स की बिक्री को देखते हुए बाइक्स को BS6 मानकों के साथ अपग्रेड नहीं करेगी। क्योंकि, इन बाइक्स की जो कीमत है उनमें इन बाइक्स को BS6 में अपग्रेड करना शायद कंपनी को काफी महंगा साबित होगा और यह कंपनी के BS6 इमिशन नॉर्म्स के खिलाफ भी हैं। इन बाइक्स में BS6 कम्पलाइंट वाले इंजन को बनाने में ज्यादा लागत लगती है। ऐसे में इन बाइकों की कीमत और अधिक बढ़ जाएगी, जबकि यह बाइक्स पहले से ही काफी महंगी होती है। बिक्री में पहले ही कमी दर्ज की जा रही है, बिक्री और कम हो जाएगी, ऐसे में कंपनी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT