Suzuki ने मार्केट में उतारा Hayabusa का नया 2023 मॉडल
Suzuki ने मार्केट में उतारा Hayabusa का नया 2023 मॉडल Social Media
ऑटोमोबाइल

Suzuki ने मार्केट में उतारा Hayabusa का नया 2023 मॉडल, यह है कीमत और फीचर

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कई कंपनियां अब भी अपने पुराने पसंदीदा मॉडल को ही अपडेट करने ऑटोमोबाइल मार्केट में उतार रही हैं। इसी कड़ी में अब 'Suzuki Motor Corporation' भी अपने काफी लोकप्रिय मॉडल 'Hayabusa' की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च कर दी है। यह काफी खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। कंपनी के आज शुक्रवार को इस लॉन्चिंग मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा भी मौजूद रहे।

मार्केट में आई नई Hayabusa :

यदि आप भी Hayabusa लवर हैं और जल्द ही इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) की मशहूर सुपरबाइक Suzuki Hayabusa 2023 मॉडल ने भारत में दस्तक दे दी है। कंपनी ने इस बाइक को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के आधार पर तैयार किया है। यह देखने में तो आकर्षक है ही साथ ही इसमें दमदार इंजन भी दिया है। यह बाइक आकर्षक मैटेलिक ग्रे रंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स के साथ फ्रंट और साइड फेयरिंग के साथ-साथ रियर सेक्शन में भी उपलब्ध है। वहीँ, इस बाइक को आप विगोर ब्लू कलर में भी खरीद सकते है।

नई Suzuki Hayabusa के फीचर्स :

  • इस बाइक को नए पेंट-स्कीम के साथ बाजार में उतारा गया है।

  • बाइक में 1340cc की क्षमता के इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है जो कि, 190bhp की दमदार पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

  • Suzuki ने इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर के साथ आती है।

  • ट्वीप एल्युमिनिय स्पर फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक का कुल वजन 264 किलोग्राम है, और इसमें 1,480 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है।

  • इसमें LED हेडलैंप, TFT डिस्प्ले, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें 10-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 10-लेवल एंटी-व्हीली कंट्रोल, थ्री-लेवल इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रिपल पावर मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एक कॉर्नरिंग ABS सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

  • Suzuki Hayabusa की साइज की बात करें तो, लंबाई 2180 मिमी, चौड़ाई 735 मिमी, उंचाई 1165 मिमी, व्हीलबेस 1480 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी और वजन 264 किग्रा है।

  • इस बाइक की मुख्य बॉडी में अलग-अलग रंग और तत्व जैसे फ्रंट एयर इंटेक्स, साइड काउलिंग और रियर सेक्शन से बनी हैं।

नई Suzuki Hayabusaकी कीमत :

बता दें कि, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस Suzuki Hayabusa के थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2021 में लॉन्च किया था। वहीँ, अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 16.90 लाख रुपये रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT