Hayabusa 2020 launched in India
Hayabusa 2020 launched in India Kavita Singh Rathore - RE
ऑटोमोबाइल

Suzuki ने भारत में उतारा स्पोर्टी लुक में Hayabusa 2020 एडिशन

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Suzuki ने भारत में उतारा Hayabusa का नया 2020 मॉडल

  • नया मॉडल है काफी आकर्षक और स्पोर्टी

  • बाइक की एक्सशोरूम कीमत लगभग 13.75 लाख रुपये

  • कंपनी ने नई बाइक को BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया

राज एक्सप्रेस। जापान की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki अब भारतीय ऑटोमोबाईल मार्केट में अपने बहुचर्चित स्पॉटर्स बाइक Hayabusa (हायाबुसा) के नए एडिशन को लेकर आई है। कंपनी ने Hayabusa के 2020 मॉडल को लांच किया है। हालांकि, नए मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया, जो पुराने मॉडल्स में भी उपलब्ध था। यहाँ पढ़े इस नए मॉडल के फीचर्स और कीमत।

Hayabusa 2020 के फीचर्स :

  • Hayabusa का 2020 मॉडल का लुक बहुत ही आकर्षक और स्पोर्टी है।

  • इस बाइक में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।

  • नए एडिशन में फ्रंट ब्रेक कैलिपर नया दिया गया है।

  • नई Hayabusa आपको दो कलर्स मॉडल्स में मिलेगी, जिनमे से एक मेटैलिक थंडर ग्रे और दूसरा कैंडी डेरिंग रेड है।

  • कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत लगभग 13.75 लाख रुपये रखी है।

  • इस बाइक को कंपनी ने BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया है।

Hayabusa 2020 का इंजन :

Hayabusa 2020 के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 1,340 cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर और 7,200 rpm पर 155 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के चलते ही यह बाइक मात्र 2.74 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती है। यदि इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड देखें तो, 299 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी का बयान :

सुजुकी कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को लेकर बयां दिया कि, Hayabusa के इस एडिशन की बिक्री सीमित संख्या में ही की जाएगी इस मॉडल को लिमिटेड एडिशन के तौर पर ही की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि, कंपनी द्वारा लांच किया यह Hayabusa का आखिरी मॉडल है और अब कंपनी इस बाइक के अन्य और मॉडल लांच नहीं करेगी। वहीं कंपनी के MD कोइचिरो हिराओ का कहना है कि,

'सुजुकी हायाबुसा पिछले दो दशकों से अधिक समय से दुनिया भर में बाइक के शौकीनों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकल है। हम लेजंडरी हायाबुसा के 2020 एडिशन पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।'
कोइचिरो हिराओ, MD, सुजुकी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT