टाटा की इस कंपनी का घाटा हुआ पहले से कम
टाटा की इस कंपनी का घाटा हुआ पहले से कम Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

Tata Motors वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़े जारी, कंपनी को हुआ घाटा

Kavita Singh Rathore

Tata Motors Q2 Result : Tata भारत की एक इसी कंपनी है, जिसका नाम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी काफी जाना जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस की एंट्री के बाद से तो कुछ समय के लिए पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ही थम सी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ चुकी है और धड़ाधड़ मुनाफा भी कमा रही हैं, लेकिन इसी बीच कुछ कंपनियों को कुछ महीने घाटा तो कुछ में मुनाफा दोनों ही होने की खबर हैं। इसी बीच भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को घाटा हुआ है।

Tata Motors के ताजा आंकड़े :

दरअसल, टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ो के मुताबिक, Tata Motors को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट लाॅस घटकर 944.61 करोड़ रह गया। कंपनी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,441.57 करोड़ रुपये का नेट लाॅस हुआ था। वहीँ, आज ही Tata Motors ने बढ़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, 'वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) से अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों (ADS) को डीलिस्ट कर देगी। इस बारे में जानकारी देते हुए Tata Motors ने बयाना दिया है कि, 'वह जनवरी 2023 के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों (ADS) को हटाने की योजना बना रही है।'

Tata Motors की आय :

Tata Motors ने बुधवार को शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताया कि, 'वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,416 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।' वहीँ, कंपनी की कुल आय की बात करें तो Tata Motors को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुई आय बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि यानी दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 62,246 करोड़ रुपये थी। 

Tata Motors का शुद्ध घाटा :

एकल आधार पर देखा जाए तो, आलोच्य तिमाही में Tata Motors का शुद्ध घाटा कम होकर 293 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 659 करोड़ रुपये था। वहीँ, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 15,142 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में Tata Motors की कुल आय 11,197  करोड़ रुपये थी। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT