खुशखबरी: सस्ती हो गई Tata Nexon EV
खुशखबरी: सस्ती हो गई Tata Nexon EV  Social Media
ऑटोमोबाइल

खुशखबरी: सस्ती हो गई Tata Nexon EV, जानें नया प्राइस

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कई बार ऐसा होता है कि, कंपनी किसी भी वस्तु की बिक्री को लेकर अपना टारगेट पूरा कर लेने पर, अपनी बिक्री बढ़ाने या किसी अन्य कारण के चलते अपने प्रोडक्ट की लॉन्चिंग कीमत को घटा देती है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने Tata Nexon की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Tata Nexon EV लॉन्च की थी और वह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार साबित हुई थी। वहीँ, अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाने का ऐलान किया है, जिससे यह हर किसी के बजट में समा सके।

Tata Motors ने घटाई Nexon EV की कीमत :

दरअसल, यदि आप Nexon EV खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि, Tata Motors ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी मोस्ट पॉपुलर EV सेगमेंट की नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की कीमत घटा दी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने Nexon EV की कीमत में 50000 रुपए तक की कटौती कर दी है। कंपनी द्वारा यह घटी हुई कीमत आज से लागू कर दी गई है। यानी आज से कोई भी Tata Motors की Tata Nexon EV खरीदता है तो उसे वह 50000 रूपये सस्ती मिलेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने आज कहा है कि,

'कंपनी अपनी Nexon EV range की रिपॉजिशनिंग करने वाली है। कंपनी ने रिपॉजिशनिंग के तहत कीमतों में बदलाव और नए ट्रिम जोड़ने पर फोकस किया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है ताकि EV सेगमेंट में कंपीटिटर्स की ओर से हो रहे नए लॉन्च के बाद भी लीडरशिप पॉजिशन को बनाए रख सके। इसके अलावा कंपनी ने Nexon EV MAX वेरिएंट्स की ड्राइविंग रेंज में भी बदलाव किया है। इस दौरान कंपनी ने ड्राइविंग रेंज को 437 किलोमीटर से बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है।'
Tata Motors

घटाने के बाद नई कीमत :

बताते चलें, Tata Motors की Tata Nexon EV की कीमत घटाने के बाद -

  • Nexon EV की की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 14.49 लाख रुपए हो गई है।

  • Nexon EV Prime की एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होकर 16.99 लाख रुपए तक की गई है।

  • Nexon EV Max की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपए तक की गई है। बता दें, इस वाले वेरिएंट में न्यू एंट्री लेवल ट्रिम का भी इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इस गाड़ी की कीमत 18.99 लाख रुपए तक पहुंच जारी है।

कंपनी ने दी इसकी अहम जानकारी :

कंपनी ने अहम जानकारी देते हुए बताया है कि, '15 फरवरी 2023 से डीलरशिप पर सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके Nexon EV MAX में इस ड्राइविंग कैपिसिटी को बढ़ाया जा सकता है। Nexon EV की रेंज के लिए बुकिंग्स खुल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT