'Tata Tigor EV' की बुकिंग शुरू
'Tata Tigor EV' की बुकिंग शुरू Social Media
ऑटोमोबाइल

Tata Tigor के इलेक्ट्रिक अवतार 'EV' की बुकिंग शुरू, यहां पढ़ें कैसे करें बुक

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इतना ही नहीं अब तो इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज के चलते कंपनियां अपने पुराने वाहनों को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने लगी है। ऐसी ही कंपनियों में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने टियागो (Tiago) का नया इलेक्ट्रिक अवतार 'Tigor EV' को हाल ही में लॉन्च किया था। जिसकी बुकिंग कम्पनी ने सोमवार से शुरु कर दी है।

Tata Tigor EV की बुकिंग हुई शुरू :

दरअसल, Tata Motors ने हाल ही नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) लॉन्च की थी। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहें हैं तो आप इस कार की बुकिंग से जुड़ी जानकारी यहां से पढ़ सकते हैं। तो हम आपको बता दें, Tata Tigor EV की बुकिंग सोमवार दिनांक 10 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है। हालांकि, यह कंपनी की काफी पॉपुलर गाड़ियों में शुमार है, जिसकी लोकप्रियता पहले से काफी अधिक है। हालांकि, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पहली बार मार्केट में उतारा गया है। आप इस कार की बुकिंग मात्र 21 हजार रुपये की टोकन मनी देकर कर सकते हैं।

कैसे करें Tata Tigor EV की बुकिंग ?

Tata Tigor EV की बुकिंग करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स में -

  • स्टेप 1 : कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर विजिट करें।

  • स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाकर बुकिंग का ऑप्शन चुने।

  • स्टेप 3 : बुकिंग करें और 21 हजार रुपये टोकन मनी का भुगतान करें।

बता दें, कोई भी ग्राहक कंपनी के डीलरशिप पर भी जाकर नई इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV की बुकिंग कर सकता हैं। हालांकि, कार की टेस्ट ड्राइव की शुरुआत इस साल दिसंबर से की जाएगी।

Tata Tigor EV की कीमत :

य्स्दी आप Tata Tigor EV को खरीदने का इरादा पक्का कर चुके हैं तो, जान लें कंपनी ने इस कार की की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये तय की है। हालांकि, इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये तक तय की गई है। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर तकचलाया जा सकता है। इसके अलावा यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम बताई जा रही है।

Tata Tigor EV के फीचर्स :

  • Tata Tigor EV डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10%-80% चार्ज की जा सकती है।

  • कार में 24kwh की बैटरी पैक दिया गया है।

  • Tata Tigor EV में Zconnect app के माध्यम से 45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • Tata Tigor EV में स्मार्टवाच को कनेक्ट किया जा सकता हैं।

  • कार में मौजूद मोटर 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार को Ziptron टेक्नोलॉजी पर आधारित बनाया गया है।

  • कार के फ्रंट ग्रिल पर .EV बैज भी लगा है।

  • Tata Tigor EV में HARMAN का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT