Tata Motors की Tiago NRG i-CNG ने दी भारतीय बाजार में दस्तक
Tata Motors की Tiago NRG i-CNG ने दी भारतीय बाजार में दस्तक  Social Media
ऑटोमोबाइल

Tata Motors की Tiago NRG i-CNG ने दी भारतीय बाजार में दस्तक, जान लें फीचर्स और कीमत

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इन्हीं में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने एंट्री लेवल मॉडल टियागो (Tiago) का एक कॉम्पैक्ट सेडान कार 'Tigor' का CNG मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसे कंपनी ने Tata Tiago NRG i-CNG नाम से आज यानी मंगलवार (22 नवंबर 2022) को लॉन्च किया है।

Tata Motors की नई कार :

दरअसल, पिछले कई समय से Tata Motors की फेसलिफ्ट कार Tiago ने नए मॉडल का ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं, आज Tata Motors ने Tiago NRG i-CNG नाम से एक नया फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच कर दिया है। इस वैरिएंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि,इस कार का CNG वैरिएंट है। इस कार को खरीदने से आपको बढती हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बड़ी राहत मिलेगी। कंपनी ने इस कार के कुछ फीचर्स की जानकारी तो दी है, साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। बता दें, Tata Motors ने अपनी लेटेस्ट CNG कार Tata Motors Tiago NRG i-CNG की शुरुआती कीमत 7.40 लाख है। जो कि, पेट्रोल मॉडल से 90,000 रुपये ज्यादा बताई जा रही है।

दो ट्रिम्स में हुई लॉन्च :

बताते चलें, Tata Motors ने Tiago NRG i-CNG वैरिएंट को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया है-

  • पहला XT वैरिएंट - जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है।

  • दूसरा XZ, वैरिएंट - जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है।

Tiago NRG i-CNG के फीचर :

  • Tata Tiago NRG, टियागो हैचबैक पर आधारित एक स्यूडो-क्रॉसओवर के तौर पर देखी जा सकती है।

  • Tiago NRG i-CNG कार में फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग मिलेगा।

  • कार में ब्लैक रूफ, ब्लैक ORVM, रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

  • NRG के CNG वर्जन में वही डिजाइन थीम मिलता है और यह चार एक्सटीरियर कलर स्कीम - क्लाउडी ग्रे, फायर रेड, पोलर व्हाइट और फॉरेस्टा ग्रीन में उपलब्ध है।

  • Tata Tiago NRG i-CNG के केबिन और इंटीरियर एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ दिया गया है।

  • इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, रियर वॉश वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऊंचाई को एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। 

  • सुरक्षा के लिहाज से यह लेटेस्ट वर्जन iCNG तकनीक से लैस रखा गया है, जिसके साथ गैस रिसाव की स्थिति बनते ही वाहन ऑटोमैटिक CNG से पेट्रोल मोड में पर आ जाएगा।

  • Tiago NRG i-CNG के दोनों वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग असिस्टेंस सेंसर के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे खास सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।  

  • Tiago NRG CNG में 60-लीटर की क्षमता वाला CNG टैंक दिया गया है। 

Tiago NRG i-CNG का इंजन :

Tata Tiago NRG i-CNG के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन दिया है। जो कार के पेट्रोल वर्जन में दिया गया है।इंजन की क्षमता की बात करें तो, ये 72 bhp का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। जबकि, यह इंजन पेट्रोल के साथ 85 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Tiago NRG i-CNG स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि पेट्रोल वर्जन में AMT का ऑप्शन दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT