Elon Musk ने अमेरिका सहित इन देशों में घटाई Tesla कारों की कीमत
Elon Musk ने अमेरिका सहित इन देशों में घटाई Tesla कारों की कीमत Neelesh Singh Thakur - RE
ऑटोमोबाइल

Elon Musk ने अमेरिका सहित इन देशों में घटाई Tesla कारों की कीमत

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। Twitter डील पूरी होने के बाद से Twitter और Elon Musk का नाम ज्यादातर चर्चा में बना हुआ है। हमेशा से कोई न कोई बड़े फैसले के चलते या कंपनी को हुए नुकसान के चलते। जहां, किसी भी बिजनेसमेन के एक से ज्यादा कंपनियों के मालिक बनने के बाद नेटवर्थ बढ़ती है। वहीँ, Tesla और Twitter के मालिक Elon Musk ने हाल ही में अपनी नेटवर्थ खोकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वहीँ, अब उन्हें एक और ऐसा फैसला लेना पड़ा है जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। इस फैसले के तहत Elon Musk ने अमेरिका सहित कई देशों में अपनी Tesla कारों की कीमत घटाने का फैसला किया है।

Tesla कारों की कीमत घटाने का किया फैसला :

दरअसल, Elon Musk हमेशा ही अपने अतरंगी फैसलों के लिए जाने जाते हैं। वहीँ, अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla Inc. की कारों की कीमत घटा दी है। हालांकि, यह फैसला सिर्फ अमेरिका (US), यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के लिए है और US में ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई वर्जन्स की कीमतें घटाई हैं। कंपनी ने बताया है कि, Tesla को यह फैसला गाड़ियों की लगातार घटती सेल्स और घटते शेयर के चलते लेना पड़ा है। बता दें, साल 2022 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर में 65% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इस मामले में एक रॉयटर्स की रिपोर्ट सामने आई है।

कंपनी ने कितनी घटाई कीमत :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Tesla ने टॉप सेलर मॉडल Y SUV के कुछ वर्जन्स की कीमतों में लगभग 20% की कटौती की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने लीस्ट एक्सपेंसिव मॉडल यानी मॉडल-3 के बेस प्राइस को भी लगभग 6% की कटौती की है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट :

रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो, 'Tesla ने सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि, अमेरिका के साथ ही यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भी कारों की कीमतें घटा दी है। एशिया में Tesla ने पिछले हफ्ते कारों की कीमत घटाई थी। इस फैसले से Tesla के कुछ मॉडल्स नए फेडरल टैक्स क्रेडिट के लिए एलिजिबल हो गए, जो बायर्स का इंटरेस्ट अट्रैक्ट करने में मदद करेगा।' वहीँ, एनालिस्टों की मानें तो, 'Tesla प्राइस से ज्यादा सेल्स वॉल्यूम को प्राथमिकता दे रही है। यह एक ऐसी स्ट्रेटेजी से कम नहीं है जो कंपनी के प्रोफिट मार्जिन को प्रभावित कर सकती है।'

गौरतलब है कि, Tesla कारों की कीमत घटने के कारण को लेकर Tesla कंपनी और कंपनी के मालिक Elon Musk की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। यह कारण जानकारी के अनुसार बताए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT