7 लाख के बजट में आती हैं ये SUV, फीचर्स भी हैं कमाल
7 लाख के बजट में आती हैं ये SUV, फीचर्स भी हैं कमाल Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

7 लाख के बजट में आती हैं ये SUV, फीचर्स भी हैं कमाल

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसके घर पर एक शानदार कार हो। जिसमें वह अपनी जरूरत की हर चीज को रख सके और जहाँ मन आए वहां घुमने जा सके। इस तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए SUV यानि Sports Utility Vehicle को सबसे सही चुनाव माना जाता है। लेकिन कई बार कम बजट के चलते लोग SUV खरीदने से चूक जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ ऐसी SUV कारों को लेकर आए हैं जिनका बजट महज 7 लाख रुपए तक का है। मतलब अगर आप किसी मिडिल क्लास फैमिली से भी है तो भी आप इन कारों को अपने घर का हिस्सा बना सकते हैं।

TATA Punch :

सबसे पहले यहाँ नाम आता है TATA Punch का। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए बताई जाती है। कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर 7 इंच टचस्क्रीन और हरमन साउंड सिस्टम तक मिलता है। TATA Punch में 1199 cc का इंजन लगा है और यह कार 18 किमी प्रति लीटर का मायलेज देती है।

Renault Triber :

यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो यह कार आपके लिए बेस्ट होने वाली है। इसमें 7 सीटर के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। इस कार का इंजन 999 cc का है जो 18 से 20 किमी प्रति लीटर का मायलेज देती है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत 6.33 लाख रुपए बताई जाती है।

Mahindra KUV100 NXT :

महिंद्रा कंपनी की यह कार 6.05 लाख की शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है। कार में 1198 cc का इंजन लगा है जो 18 किमी प्रति लीटर का मायलेज देने में सक्षम है। आपको KUV100 NXT में 7 इंच टचस्क्रीन के साथ स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो फीचर भी मिलता है, जिससे आप कॉलिंग कंट्रोल भी कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT