Toyota ने इवेंट के दौरान पेश की नई 'Innova HYCROSS hybride'
Toyota ने इवेंट के दौरान पेश की नई 'Innova HYCROSS hybride' Social Media
ऑटोमोबाइल

Toyota ने इवेंट के दौरान पेश की नई 'Innova HYCROSS hybride'

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। उन दो सालों में वाहन कंपनियों द्वारा किए जाने वाले एक भी इवेंट का आयोजन नहीं किया जा सका। वहीँ, अब जब कोरोना के मामलों की रफ़्तार काफी हद्द तक थम गई है तो कई इवेंट्स के आयोजन की भी शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार से जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) के इवेंट की शुरुआत हुई है। कंपनी इस इवेंट में कई शानदार गाड़ियों से पर्दा उठा सकती है। इसकी शुरुआत कंपनी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HYCROSS) को पेश करके की है।

Toyota Innova HYCROSS से उठा पर्दा :

दरअसल, आज 25 नवंबर से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के इवेंट की शुरुआत हो गई है। कंपनी ने इस इवेंट की शुरुआत में ही अपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली नई फैमिली कार Toyota Innova HYCROSS की पेशकश की थी। साथ ही कंपनी ने अपनी इस नई गाड़ी के खास फीचर्स से भी अवगत कराया है। साथ ही इसका शानदार लुक भी सामने आ चुका है। इस गाड़ी को एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इसे कंपनी एक हाइब्रिड कार के तौर पर मार्केट में उतारेगी। यह गाड़ी नए स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। हालांकि, यह भारत में कब लॉन्च होने वाली है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Toyota Innova HYCROSS के खास फिचर्स :

  • इस कार में कंपनी आपको शानदार इंटीरियर के साथ पैनॉरमिक सनरूफ भी दे रही है।

  • AC के तापमान को इस कार में आगे और पिछले हिस्से के लिए अलग-अलग एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।  

  • नई इनोवा हाईक्रॉस को यात्री 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में चला सकते हैं।

  • कंपनी की इस नई कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस होगा।

  • नई Toyota Innova HYCROSS एमपीवी में म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। जो, JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर्स के साथ और भी ज्यादा खास हो जाता हैं।

  • Toyota Innova HYCROSS की पिछली सीट को टिल्ट करने पर 991 लीटर स्पेस तैयार हो जाता है।

  • नई Toyota Innova 21.1 किलोमीटर प्रतिघंटा माइलेज देने में सक्षम है।

  • कंपनी ने इस सेगमेंट का सबसे लंबा 2850mm व्हील बेस Toyota Innova HYCROSS में दिया है।

  • कंपनी ने नई इनोवा यानी Toyota Innova HYCROSS के वजन में 200 किलोग्राम की कमी की है।

  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी मौजूद है।

  • दूसरे सेफ्टी फीचर्स में प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाईबीम भी हो सकते हैं।

  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार की बैटरी खुद ही चार्ज हो जाती है।

  • इसके लिए इस mpv में एडवांस सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी मौजूद है।

  • Toyota Innova HYCROSS में इस सेगमेंट की पहली क्विल्टेड लेदर पावर्ड ऑटोमन आरामदायक सीट्स दी गई हैं।

  • Toyota Innova HYCROSS hybride में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग दिए गए हैं।

  • नई Toyota Innova HYCROSS साइज में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले बड़ी है।इस कार में पर्याप्त स्पेस है।

गौरतलब है कि, कंपनी ने इस इवेंट के दौरान Toyota Innova HYCROSS की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT