जापानी कंपनी कर रही भारत में Toyota Hyryder के लांच की तैयारी
जापानी कंपनी कर रही भारत में Toyota Hyryder के लांच की तैयारी Social Media
ऑटोमोबाइल

जापानी कंपनी कर रही भारत में Toyota Hyryder के लांच की तैयारी

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही हैं या अन्य कोई और तरीका अपना रही है। इसी कड़ी में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) भारत में अपनी नई SUV Hyryder लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है।

Toyota लांच करेगी नई SUV :

दरअसल, आज भारत हो या कोई अन्य देश वाहन निर्माताओं के बीच कांटे की टक्कर रहती है। जिसके कारण वाहन निर्माता एक दूसरे को टक्कर देते हुए एक से एक वाहन लांच कर रही है या लांच करने की तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में हाल ही में Hyundai की नई Creta के लांच होने की खबर आई थी। वहीं, अब Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) भारत में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसे कंपनी Hyryder नाम से लांच करेगी।

Hyryder पहले ही हो चुकी लांच :

बताते चलें, Toyota Hyryder पहले से ही वैश्विक बाजारों में मौजूद हैं। यानी इसे भारत के बाहरी देशों में पहले ही लांच किया जा चुका है। Toyota Hyryder की बात करें तो यह RAV4 और Corolla Cross के समान बताई जा रही है। बता दें, कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी तो साझा नहीं की है, लेकिन इसकी कुक फोटोज लीक हुई है, जिससे इसके कुछ फीचर्स का अंदाजा लगाया जा रहा है। सामने आई इमेज के मुताबिक ऐसा अंदाजा लगाया गया है कि,

  • इस SUV में काफी क्रोम वर्क किया गया है।

  • Toyota कंपनी के लोगो को क्रोम स्ट्रिप के बीच में रखा गया है, जो एक तरफ से दूसरी तरफ चलती है।

  • मौजूदा पीढ़ी के शहरी क्रूजर की तुलना में, Hyryder के सामने की तरफ स्लीक हेडलैंप हैं।

  • रूफ रेल्स के साथ रूफ को कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स मिलते हैं।

  • ग्रिल के डिजाइन को दो भागों में बांटा गया है।

  • इसका बंपर ग्रे कलर का दिया गया है।

  • इंजन को या तो मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

Toyota Hyryder का इंजन :

Toyota Hyryder के इंजन की बात आती है, तो कंपनी द्वारा इस SUV में एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन इंजन मिलने की उम्मीद है,क्योंकि, विटारा यूरो वेरिएंट में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ 140V लिथियम-आयन बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसी के अनुसार, यह इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जबकि, SUV का पीक टॉर्क 138 Nm है। इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 33 PS पावर और 60 Nm टॉर्क प्रदान करेगी। बता दें, कंपनी ने फिलहाल Toyota Hyryder की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT