Triumph की नई बाइक भारत में लांच, जाने सभी वेरिएंट की कीमत
Triumph की नई बाइक भारत में लांच, जाने सभी वेरिएंट की कीमत Social Media
ऑटोमोबाइल

Triumph की नई बाइक भारत में लांच, जाने सभी वेरिएंट की कीमत

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले साल भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही अन्य देशों की कंपनियों के लिए भी काफी बुरा समय साबित हुआ था। वहीं, पिछले साल हुए नुकसान को कम करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए वाहन या पुराने वाहन को अपडेट कर नए मॉडल को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में ब्रिटिश (UK) बेस्ड मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 'ट्रायम्फ' (Triumph) ने मंगलवार को अपनी नई बाइक भारत में लांच कर दी है। इसे कंपनी ने न्यू टाइगर 1200 (New Tiger 1200) नाम से लांच किया है। इसे कंपनी ने शानदार डिजाइन और कई खास फीचर्स के साथ लांच किया है।

Triumph की नई बाइक भारत में लांच :

दरअसल, ब्रिटिश (UK) बेस्ड मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 'ट्रायम्फ' (Triumph) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी एक और नई दमदार और स्पोर्टी लुक वाली बाइक न्यू टाइगर 1200 (New Tiger 1200) को उतार दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हो तो जान लें कि, कंपनी ने इस बाइक को 19.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है। हालांकि, इसके कई मॉडल मार्केट में उतारे गए है। कंपनी ने इसके अन्य चार वेरिएंट को GT Pro, GT Explorer, Rally Pro और Rally Explorer नाम से उतारा है। यह बाइक भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS और Ducati Multistrada V4 जैसी बाइक को सीधी टक्कर देगी।

Tiger 1200 के अन्य वेरिएंट की कीमत :

  • Tiger 1200 GT Pro की एक्स शोरूम कीमत 19,19,000 रूपये

  • Tiger 1200 GT Explorer की एक्स शोरूम कीमत Rs 20,69,000 रूपये

  • Tiger 1200 Rally Pro की एक्स शोरूम कीमत Rs 20,19,000 रूपये

  • Tiger 1200 Rally Explorer की एक्स शोरूम कीमत Rs 21,69,000 रूपये

Tiger 1200 के फीचर्स :

  • न्यू टाइगर 1200 बाइक में 1196cc, टी-प्लेन इंजन दिया गया है। इसका ट्रिपल सिलेंडर इंजन 148bhp का पावर देने और 130nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • Triumph New Tiger 1200 बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

  • इस बाइक का नया वेरिएंट वैसे तो पुरानी बाइक जैसा ही दिखता है लेकिन, यह काफी फीचर्स के साथ लांच हुआ है।

  • इस बाइक के फेस और फ्यूल टैंक में हल्का फुल्का बदलाव किया गया है।

  • इसमें इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल का थोड़ा अपग्रेड किया गया है।

  • इसमें 7 इंच कलर टीएफटी स्क्रीन लगाया गया है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है।

  • बाइक (2022 Triumph Tiger 1200) के एक्सप्लोरर वेरिएंट में सबसे बड़ा फ्यूल टैंक लगा है जिसमें 30 लीटर पेट्रोल आ जाता है।

  • इस नई बाइक का वजन 245 किलोग्राम से लेकर 261 किलोग्राम तक बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT