त्यौहारी सीजन शुरू होते ही भारत में लॉन्च हुई 'TVS Ronin'
त्यौहारी सीजन शुरू होते ही भारत में लॉन्च हुई 'TVS Ronin'  Social Media
ऑटोमोबाइल

त्यौहारी सीजन शुरू होते ही भारत में लॉन्च हुई 'TVS Ronin'

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप आज ही TVS Motor कंपनी की कोई भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हो तो, थोडा ध्यान दीजिए यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, TVS Motor ने आज यानी बुधवार को अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने TVS Ronin नाम से लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को काफी शानदार फिचर्स मिलेंगे।

TVS Ronin की कीमत :

दरअसल, त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आपमें से कई लोग नई बाइक खरीदने का मन बना कर बैठे होंगे। यदी आप TVS लवर है तो, आपके लिए कंपनी ने एक बेस्ट ऑप्शन तौर पर 'Raider 125' बाइक को पेश कर दिया है। इसे खरीदने के लिए इसकी कीमत जान लें, कंपनी ने इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले 'विकेड एडिशन' की नई दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी तय की है। जबकि, पिछले मॉडल की कीमत 93,489 रुपए है।

TVS Ronin के फिचर्स :

  • TVS ने भारत में 'Raider 125' बाइक को नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है।

  • टू-व्हीलर ऑटो जायंट ने 125 CC की बाइक में नया 5 इंच का TFT इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया है।

  • युजर्स इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्ट कर गूगल वॉइस असिस्टेंट की तरह कंट्रोल कर सकेंगे।

  • बाइक में 5.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी की स्पीड तक एक्सीलरेट करने की क्षमता है।

  • कार के इन्फोटेनमेंट की तरह ही इस बाइक में TFT कनेक्टिविटी एड की गई है।

  • TVS ने पिछले दिनों NTorq स्कूटी में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे।

  • ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे।

  • आप इसमें म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे।

  • फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी।

  • डू नोट डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम की मदद से डिक्लाइन हो जाएंगे।

  • यह बाइक फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर में अवेलेबल बाइक कस्टमर को गेमिंग एक्सपीरियंस देगी।

  • इया बाइक में इस 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है।

  • TVS रैडर 125 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है।

  • 5 स्पीड गियर बॉक्स वाली बाइक का वजन 123 किलो है।

  • इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं।

  • इंजन 11.2bhp की पावर जनरेट कर सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT