Venue को अपडेट कर Hyundai ने किया पेश
Venue को अपडेट कर Hyundai ने किया पेश Social Media
ऑटोमोबाइल

Hyundai ने किया Venue को अपडेट, जान लें कीमत और फीचर

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कारें पसंद करते हैं और जल्द ही कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, तो थोड़ा रुक जाएं। क्योंकि, पिछले सालों में काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को पेश करने की रफ्तार को बनाकर रखने के लिए एक से एक वाहन मार्केट में उतार रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अपनी एक और कार को अपडेट करके पेश किया है। जी हां, कंपनी ने अपनी फेसलिफ्ट कार Hyundai Venue को अपडेट कर एक बार फिर मार्केट में पेश कर दिया है।

कंपनी ने किया Hyundai Venue को अपडेट :

दरअसल, आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोग SUV कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एसी करें ही लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Hyundai कंपनी ने अपनी पुरानी Venue SUV के नए मॉडल को लॉन्च करने का मन बना लिया है। यह कार लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल कंपनी ने इसे पेश करते हुए इसके फीचर और कीमत की जानकारी दी है। यदि इसकी कीमत की बात की जाएं तो, कंपनी ने नई Hyundai Venue की एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये तक तय की है। इसमें कंपनी का टॉप वेरिएंट भी शामिल हो।

Venue का दमदार इंजन :

बताते चलें, Hyundai ने Venue को अपडेट करने के लिए इसके डीजल वर्जन में कुछ मकैनिकल बदलाव कर दिए हैं। जिससे यह काफी दमदार कार के तौर पर मार्केट में जगह बना पायेगी। मार्केट में आने के बात यह कार Maruti Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों को जमकर टक्कर देने वाली है। वहीँ, इसके इंजन पर नजर डालें तो कंपनी इस नए मॉडल में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दे रही है। जो, 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि, इस इंजन की परफॉर्मेंस 116 पीएस और 250 एनएम तक बढ़ा दी गई है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीँ, पेट्रोल इंजन की बात करें तो, इसका पेट्रोल इंजन पहले जैसा ही है।

Hyundai Venue के कुछ खास फीचर्स :

Hyundai Venue के मिड-स्पेक वेरिएंट सेफ्टी फीचर्स को शानदार कर दिया गया है। जैसे Venue S (O) ट्रिम में अब आपको साइड एयरबैग्स मिलेंगे। जबकि पहले यह फीचर सिर्फ टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम में मिलता था। कंपनी ने इस कार में अन्य सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), पार्किंग सेंसर और कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्वचालित हेडलैंप जैसे और भी फीचर्स दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT