Volkswagen का बड़ा ऐलान, कंपनी तैयार कर रही 1,352 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
Volkswagen का बड़ा ऐलान, कंपनी तैयार कर रही 1,352 करोड़ रुपये के निवेश की योजना Social Media
ऑटोमोबाइल

Volkswagen का बड़ा ऐलान, कंपनी तैयार कर रही 1,352 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

Author : Kavita Singh Rathore

Volkswagen Investment Plan : यदि आप Volkswagen कार्स लवर हैं और कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी अब कई नई इलेक्ट्रिक कारें लांच करने के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 1,352 करोड़ रुपये के निवेश करने के योजना का ऐलान किया है। जो कंपनी भविष्य में करने वाली है।

1,352 करोड़ रुपये के निवेश की योजना :

दरअसल, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं, लेकिन पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी कड़ी में जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भी नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लांच करने के लिए निवेश करने की योजना तैयार की है। जिसकी जानकारी देते हुए Volkswagen ने बताया है कि, कंपनी ने 1,352 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। इसमें से ऑटोमेकर लगभग 757 करोड़ रुपये मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उसके डिजिटलीकरण के लिए निवेश करेगी।

Volkswagen का कहना :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी सभी साइटों को भी इलेक्ट्रिक करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इस बारे में Volkswagen का कहना है कि, 'कंपनी की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रुसेल्स फैक्ट्री से नई ऑडी Q8 E-ट्रॉन (Audi Q8) और इलेक्ट्रिक R8 का प्रोडक्शन किया जाएगा, जिसे कंपनी साल 2026 तक लॉन्च करेगी। कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर निवेश करके बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मांग को पूरा करना चाहती है।' खबरों की मानें तो, Volkswagen को साल 2026 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगभग 25% की बढ़त दर्ज होने की उम्मीद है।

कैसी होगी नई Audi Q8 :

गौरतलब है कि, Audi ने अपनी Audi Q8 कार की पेशकश प्रोटोटाइप को साल 2017 में की थी। उस समय इसका डिजायन ढलान वाली छत, शानदार बोनट, कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल, नया बम्पर और स्मूथ हेडलाइट्स के तैयार दमदार तैयार किया गया था। अब आने वाली कार में इन सब के साथ ही कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVM, बीफी क्लैडिंग, शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT