Yamaha ने पेश किया R15 की थीम पर आधारित अपना नया स्कूटर
Yamaha ने पेश किया R15 की थीम पर आधारित अपना नया स्कूटर Social Media
ऑटोमोबाइल

Yamaha ने पेश किया R15 की थीम पर आधारित अपना नया स्कूटर

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछला साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ था और पिछले साल की भरपाई के लिए ही इस साल कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी है या अपनी इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल YZF R15 के नए 2021एडिशन को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपनी बाइक R15 की थीम पर आधारित एक नए स्कूटर की पेशकश की है।

Yamaha ने पेश किया R15 की थीम पर ही आधारित नया स्कूटर :

अगर आप स्पोर्टी वाहन लवर है तो, यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि, जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha Motor India ने मंगलवार को अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल R15 की थीम पर ही आधारित अपना एक नया स्कूटर पेश कर दिया है। जिसे कंपनी ने 2022 NMX 155 मोटो-स्कूटर के नाम से अपडेटेड किया है। खबरों की मानें तो, इस नए स्कूटर का कनेक्शन Yamaha Aerox 155 से है, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लांच किया था।

कंपनी ने किये छोटे-मोटे बदलाव :

ख़बरों की मानें तो, यह कंपनी का 2022 एडिशन होगा। Yamaha ने इस स्कूटर को अपडेट करते हुए और अधिक एडवांस बनाया है। साथ ही यह स्कूटर आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। हालांकि, इसे आकर्षक बनाने के लिए कुछ इसमें कुछ छोटे-मोटे ही बदलाव किए गए हैं। इस स्कूटर में नए LED हेडलैंप, लोअर-प्लेस्ड हैंडलबार और मामूली बाहरी बॉडी अपडेट करके इसके लुक को बदला गया है। कंपनी ने इस स्कूटर हैंडलबार को भी बदल दिया है। स्कूटर में एर्गोनॉमिक्स को भी मामूली रूप से ट्वीक किया है।

Yamaha Nmax 155 स्कूटर के फीचर्स :

  • यह स्कूटर अपने बड़े फ्यूल टैंक के चलते 300 किमी की लंबी फ्यूल रेंज देगा।

  • इस स्कूटर का टैंक एक बार में 7.1-लीटर फ्यूल को स्टोर करता है।

  • पावरट्रेन की बात करें तो इस R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक की ताज पर इसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जिसे मैक्सिमम 15 bhp की पावर जनरेट करने के लिए रेट किया गया है।

  • यह इंजन Yamaha के वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) सेटअप के साथ आता है।

  • स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है जो राइडर को राइडर के स्मार्टफोन के साथ वाहन को जोड़ने में सक्षम बनाता है।

  • यह यामाहा के स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से नेविगेशन, ट्रैवल डिटेल और मेंटीनेंस सर्विस प्रोग्राम जैसी जानकारी तक पहुंचने की परमीशन देता है।

  • अधिक सुविधा के लिए Nmax 12V चार्जिंग सॉकेट के साथ आता है।

कंपनी के अध्यक्ष का कहना :

Yamaha Motor India के अध्यक्ष मोटोफुमी शितारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम ईवी की मांग को मजबूत करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई नई ईवी पॉलिसी का स्वागत और सराहना करते हैं, लेकिन निवेश से जुड़ी बड़ी चुनौतियां हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय बाजार में अपने किसी भी प्रोडक्ट को पेश करने से पहले प्राइस सीलिंग, परफॉर्मेंस और बेसिक स्ट्रक्चर जैसे फैक्टर्स पर विचार कर रहे हैं। फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड और आरएवायजेदार 125 एफआई हाइब्रिड भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक व्हीकल कटेगरी में एंट्री करने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है।'

गौरतलब है कि, कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच करने से जुड़ी अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT