Axis Bank ने कर्ज जुटाने हेतु तैयार की योजना
Axis Bank ने कर्ज जुटाने हेतु तैयार की योजना Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Axis Bank ने कर्ज जुटाने हेतु तैयार की योजना, जारी की डेट सिक्योरिटी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां, पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भी सभी बैंक आवश्यक वित्तीय कार्य हेतु खुले रहे और सभी बैंकों में कार्य रेगुलर होता रहा है। इसके बावजूद भी कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को घाटा हुआ। जिसके चलते अब इन बैंकों पर काफी कर्ज है। इन्हीं बैंकों में प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी शामिल है। वहीं, बैंक ने अब कर्ज की रकम जुटाने के लिए एक योजना तैयार की है। जिसके बारे में जानकारी बैंक ने एक बयान जारी कर दी है।

Axis Bank की योजना :

दरअसल, Axis Bank ने अपना 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत बैंक ने डेट सिक्युरिटी को जारी करना शुरू कर दिया है। इस मामले में बैंक द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'बैंक के मौजूदा ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स कार्यक्रम का हिस्सा है। GMTN कार्यक्रम के लिए ऑफरिंग सकरुलर को सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (SGX) और इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट (ISM) पर अपडेट किया गया है।'

विदेशी मुद्रा में अतिरिक्त टियर :

बताते चलें, Axis Bank की योजना के तहत बैंक ने बाजार की स्थितियों के अधीन, विदेशी मुद्रा में अतिरिक्त टियर 1 नोट्स (नोट्स) के रूप में ऋण नोट्स को जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। जो कि, बैंक के सतत वित्तपोषण ढांचे के तहत एक स्थायी बांड होगा। बैंक के बयान में इस बारे में कहा गया है कि, 'कंपनी अधिनियम, 2013 सहित लागू कानूनों के तहत भारत में नोटों की पेशकश या बिक्री नहीं की जाएगी। जबकि, अप्रैल में, Axis Bank के निदेशक मंडल ने बैंक को लंबी अवधि के बांड, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, स्थायी ऋण उपकरण, एटी -1 बांड, बुनियादी ढांचा बांड सहित ऋण उपकरणों के जारी करके भारतीय या विदेशी मुद्रा में धन उधार लेने या जुटाने के लिए अधिकृत किया था।

गौरतलब है कि, Axis Bank के डेट इंस्ट्रूमेंट्स जारी करने के ऐलान के बाद ही बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT