बाबा रामदेव ने कहा जल्‍द लाएंगे Patanjali का IPO
बाबा रामदेव ने कहा जल्‍द लाएंगे Patanjali का IPO Social Media
व्यापार

बाबा रामदेव ने की बड़ी घोषणा, कहा जल्‍द लाएंगे Patanjali का IPO

Author : Kavita Singh Rathore

Patanjali IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali) भी अपना IPO लाने पर विचार कर रही है। इस बारे में जानकारी स्वयं योग गुरु बाबा रामदेव ने दी है।

Patanjali की योजना :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपना IPO मार्केट में उतार के काफी पूंजी जुटाई है। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali) ने अपनी ही कंपनी रुचि सोया के FPO उतारने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं Patanjali कंपनी की योजना अपना IPO लाने की भी है। इस बारे में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि,

'हमने हिंदुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) के अलावा सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। अभी HUL ही हमसे बड़ी कंपनी है। हम 2025 तक HUL को भी पीछे छोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं। Patanjali ने 5 साल में 5 लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया है। हम अगले 5 साल में 5 लाख नए रोजगार देंगे। हमने 2 लोगों से शुरू करने के बाद योग (Yoga) को 200 देशों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। हमने 100 से ज्यादा शोध आधारित दवाएं तैयार की हैं। यही नहीं, हमने रुचि सोया के कारोबार को बढ़ाकर 16,318 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। हम रुचि सोया को 24.4 फीसदी की रफ्तार से आगे लाए हैं। आगे कंपनी का पूरा जोर रिसर्च, हेल्थ, शिक्षा और कृषि पर होगा। Patanjali का वित्त वर्ष 2020-21 में कारोबार करीब 30,000 करोड़ रुपये रहा।'
बाबा रामदेव, योग गुरु

बाबा रामदेव ने बताया :

बाबा रामदेव ने आगे बताया कि, 'Patanjali की क्षमता का लगातार विस्तार जारी है। अब हम पोषण वाले उत्‍पादों पर ध्‍यान दे रहे हैं। महिलाओं से जुड़े हेल्थकेयर प्रोडक्ट पर भी अब जोर दिया जा रहा है। हम रुचि सोया को FMCG कंपनी बनाएंगे। हमने रुचि सोया जैसी कंपनी को टर्नअराउंड किया है। हम 4,300 करोड़ रुपये का FPO लेकर आ रहे हैं। हम आपको जल्‍द ही Patanjali के IPO (Patanjali IPO) पर भी खबर देंगे। Patanjali ग्रुप का लक्ष्य अपनी कंपनियों को अगले तीन-चार साल में कर्जमुक्त बनाना है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT