बाबा रामदेव करने जा रहे मार्केट में IPO की बारिश
बाबा रामदेव करने जा रहे मार्केट में IPO की बारिश Social Media
व्यापार

बाबा रामदेव करने जा रहे मार्केट में IPO की बारिश, लांच होंगे इन 5 कंपनियों के IPO

Kavita Singh Rathore

Patanjali IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वयं घोषणा कर एक बड़ी जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव अपनी कम से कम 5 कंपनियों का IPO मार्केट में उतारेंगे।

बाबा रामदेव लांच करेंगे कम से कम 5 IPO :

दरअसल, पिछले महीनों में कई कंपनियां अपने IPO पेश कर चुकी हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी का IPO लाने की बात कही थी, लेकिन अब बाबा रामदेव ने अपनी कम से कम 5 कंपनियों का IPO लांच करने की जानकारी देकर सबको हैरान कर दिया है। जी हां, शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए बाबा रामदेव की कंपनियों के IPO की बरसात होने वाली है। जब कंपनियों के IPO मार्केट में लांच होंगे तब यह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी। बता दें, बाबा रामदेव ने इस बारे में जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी।

बाबा रामदेव ने बताया :

योगगुरु बाबा रामदेव ने बताया कि, हम जिन कंपनियों का IPO मार्केट में लांच करेंगे। उनमें पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved), पतंजलि वेलनेस (Patanjali Wellness, पतंजलि मेडिसीन (Patanjali Medicine), पतंजलि लाइफस्टाइल (Patanjali Lifestyle) और पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) या रूचि सोया (Ruchi Soya) के नाम भी शामिल हैं। Patanjali ग्रुप की इन कंपनियों के IPO मार्केट में आने वाले 5 साल के दौरान लिस्टेड होंगे।बता दें कि, बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने साल 2019 में एक समाधान प्रक्रिया के तहत रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। तब से यह पतंजलि ग्रुप की कंपनी है और इसका नाम बदलकर Patanjali Foods रख दिया गया था।

एक्सपर्ट का कहना :

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि, 'बीते दिनों एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग में विश्लेषक धीरज मिस्त्री, अभिजीत कुंडू और प्रियंका त्रिवेदी ने Patanjali Foods पर एक रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट में कंपनी की तरक्की को लेकर भरोसा दिखाया गया था। इसके साथ ही BUY रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी गई थी। स्टॉक का भाव 1725 रुपये के स्तर तक जा सकता है। अभी के लिहाज से वर्तंमान हालात देखें तो निवेशकों को 300 रुपये से अधिक का मुनाफा होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT