बजाज फिनसर्व और बजाज आलियांज को चौथी तिमाही में हुआ मुनाफा
बजाज फिनसर्व और बजाज आलियांज को चौथी तिमाही में हुआ मुनाफा Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

बजाज फिनसर्व और बजाज आलियांज को चौथी तिमाही में हुआ मुनाफा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में पिछले महीनों कोरोना के चलते बने माहौल के कारण हर एक सेक्टर का हाल कुछ बुरा ही रहा है, लेकिन इस साल तक आते-आते कई कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। हालांकि, इंश्योरेंस कंपनियों को पिछले साल से अब तक काफी फायदा ही हुआ है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में आंकड़ों में कमी दर्ज होने से कई सेक्‍टर्स में तेजी कार्य होना शुरू हो गया था जिसके कारण ज्‍यादातर कंपनियों ने मार्च 2021 की तिमाही के दौरान लाभ कमाया था। इन्हीं में शुमार एक कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड भी है।

बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चौथी तिमाही के आंकड़े :

दरअसल, बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 2020-21 (FY21) की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से भी ज्यादा बढ़ा है। यह आंकड़ा अब बढ़कर 979 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस मनाफ़े तक पहुंचने के लिए कंपनी के बीमा व्यवसाय का एक बड़ा योगदान है। इसके अलावा मुनाफे की बात करें तो बजाज फिनसर्व ने वित्‍त वर्ष 2019-20 की तिमाही के दौरान 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

अंकित मूल्य के शेयर :

बताते चलें, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को 5 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 3 रुपये यानी 60% लाभांश की सिफारिश की है। इस बारे में जानकारी देते हुए बजाज फिनसर्व ने बताया कि, 'मार्च 2021 की तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 15,387 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 13,294 करोड़ रुपये की एकीकृत आय हुई थी।

बजाज आलियांज जनरल इंश्‍योरेंस का मुनाफा :

बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अलावा वित्त वर्ष 20219-20 में बजाज आलियांज जनरल इंश्‍योरेंस की एकीकृत आय 60,591 कारोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 54,351 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा कंपनी की साधारण बीमा इकाई बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,330 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्‍यादा मुनाफा हासिल किया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में बीमा कंपनी का मुनाफा 999 करोड़ रुपये था।

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की आय :

वित्त वर्ष 20219-20 में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की सकल प्रीमियम आय 12,025 करोड़ रुपये रही। बजाज फाइनेंस लिमिटेड में BFL की 52.82 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों जैसे बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भी 74% हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT