Bajaj कंपनी ने फरवरी की बिक्री में दर्ज की 7% की बढ़त
Bajaj कंपनी ने फरवरी की बिक्री में दर्ज की 7% की बढ़त Social Media
व्यापार

Bajaj ने फरवरी की बिक्री में दर्ज की 7% की बढ़त

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं क्योंकि, अब ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। वहीं, हाल ही में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने फरवरी की बिक्री के आंकड़ें जारी किए। जिस के अनुसार, कंपनी की बिक्री में 7% की बढ़त दर्ज की गई है।

Bajaj की फरवरी 2021 की बिक्री :

ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने फरवरी 2021 के दौरान बिक्री के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में फरवरी में 7% ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई। इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फरवरी 2021 में कंपनी के कुल 3,32,563 दोपहिया वाहनों (यूनिट्स) की बिक्री की है। जबकि, पिछले साल की सामान अवधि में यही आंकड़ा (फरवरी 2020) में 3,10,222 यूनिट्स का था।

Bajaj कंपनी का कहना :

दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto (बजाट ऑटो) ने सोमवार को कहा कि, 'फरवरी महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री में छह फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के वाहनों की बिक्री फरवरी में बढ़कर 3, 75,017 यूनिट्स रही। एक साल पहले फरवरी के महीने में 3,54,913 वाहनों की बिक्री हुई थी। फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13% बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था।'

घरेलू बाजार में बिक्री :

Bajaj Auto द्वारा जारी किए गए तजा आंकड़ों में मुताबिक, फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री में 2% की गिरावट दर्ज की गई है। इस प्रकार यह घटकर 1,64,811यूनिट्स पर जा गिरी। जो कि, पिछले साल साल की समान अवधि में 1,68,747 यूनिट्स थी। Bajaj Auto ने अपने तजा आंकड़ों की जानकारी शेयर बाजार को भी दी है।  कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स (वाणिज्यिक वाहनों) की कुल बिक्री 5% घटकर 42,454 यूनिट्स ही रह गई। जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 44,691 कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT