Bank of Baroda and Indian Bank cuts MCLR
Bank of Baroda and Indian Bank cuts MCLR Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक ने की MCLR में कटौती

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • 12 जनवरी से लागू होंगी MCLR की नई दरें

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने की MCLR में कटौती

  • इंडियन बैंक ने की MCLR में कटौती

  • MCLR में कटौती होने से लोन होगा सस्ता

  • लोन सस्ता होने से ग्राहकों को होगा फायदा

राज एक्सप्रेस। अब देश बड़ी सरकारी बैंक द्वारा ग्राहकों को नए साल में बड़ा तोहफा मिलेगा, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन बैंक वित्त वर्ष 2019-20 के तहत मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में कटौती करने का विचार बना लिया है, जिसका फायदा बैंक के ग्राहकों को मिलेगा। बैंक ने यह जानकारी घोषणा कर दी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के MCLR में कटौती :

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR की दर 7.65% से घटकर 7.60% हो गई कर दी है। उसके बाद नई दरें कल अर्थात 12 जनवरी 2020 से लागू होंगी। वहीं, BOB बैंक MCLR टेन्योर के लिए एक रात के लिए 7.65%, एक महीने के ​लिए 7.60%, तीन मीहने के लिए 7.80%, छह महीने के लिए 8.10% और पूरे सालभर के ​लिए 8.25% कर रहा है।

इंडियन बैंक के MCLR में कटौती :

इंडि​यन बैंक ने भी हाल ही में ​विभिन्न परिपक्वता अवधि को ध्यान में रखते हुए MCLR को रिवाइज किया था, इसलिए 3 जनवरी को इंडियन बैंक ने 1 रात की परिपक्वता अवधि वाले MCLR को 7.95% से घटाकर 7.90% कर दिया था।

इस फैसले से ग्राहकों को होगा फायदा :

आजकल लोन हर तीसरे व्यक्ति की जरूरत बन गया है और सोचिए वहीं अगर लोन सस्ती दरों में मिल जाये तो, यह बैंक के ग्राहकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा और BOB और इंडियन बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को लोन लेने में फायदा होगा क्योंकि, इस कटौती से इन दरों के आधार पर ग्राहकों को लोन सस्ते में मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT