Bank of Baroda
Bank of Baroda Raj Express
व्यापार

बैंक आफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन से पहले अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बैंक आफ बड़ौदा ने अपने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पर ब्याज दर बढ़ाई

  • नई दरें 9 अक्टूबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर लागू हो चुकी है।

  • बैंक ने इससे पहले मई और मार्च में रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर बढ़ाई थी

राज एक्सप्रेस। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया है। बैंक ने अपने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की अवधि पर ब्याज दर को बढ़ाया है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मई 2023 और मार्च 2023 में रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई थीं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 साल तक की विभिन्न अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने बताया कि ये नई दरें 9 अक्टूबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर लागू हो चुकी हैं। नई दरें प्रभावी होने के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। बढ़ी हुई ब्याज दरों से मौजूदा ग्राहकों को भी फायदा होगा। इसके अलावा बैंक ने 399 दिनों के लिए अपनी तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है।

नई दरों के अनुसार सात से 14 दिन की अवधि के लिए डिपाजिट करने पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 3.50 फीसदी होगी। 15 दिन से 45 दिन के लिए पैसा जमा करने पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 4.00 फीसदी होगी। 91 दिन से 180 दिन के फिक्स करने पर 5.00 की दर से बैंक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 5.50 फीसदी होगी। 181 दिन से 210 दिन के लिए जमा करने पर 5.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.00 फीसदी होगी।

अगर आप 211 दिन से 270 दिन के लिए पैसे फिक्स करते हैं तो बैंक आपको 6.00 फीसदी की दर से ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.50 फीसदी होगी। यदि् यह अवधि 271 दिन से लेकर एक साल से कम होगी तो बैंक 6.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 6.75 फीसदी होगी। 2 साल से 3 साल तक यह दर 7.25 फीसदी होगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 7.75 फीसदी होगी। बड़ौदा तिरंगा प्लस योजना के तहत 399 दिन के दमा पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह दर 7.65 फीसदी रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT