Mueliner Buckler
Mueliner Buckler Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

बेंटले ने लांच की 5000 साल पुराने पेड़ों की लकड़ी से तैयार की गई कार

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • 5000 साल पुराने पेड़ों की लकड़ी से तैयार की गई है ये कार

  • कंपनी ने कुल 12 मॉडल ही तैयार किये

  • कंपनी ने 'म्यूलिनर बाकलर' की कीमत 14 करोड़ रुपए रखी

  • कार को किया गया ऑनलाइन लांच

राज एक्सप्रेस। आपने दुनिया में बहुत सी कारें देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी लकड़ी से तैयार डिजाइन की कार देखी है? यदि नहीं तो, अब आप 'म्यूलिनर बाकलर' नाम की इस कार को देख सकते हैं। जिसे ब्रिटिश की एक कंपनी ने तैयार किया है। हालांकि, यह भारत में कभी लांच होगी या नहीं इसका कुछ अता-पता नहीं है। जानिए, इस कार की खासियत क्या है?

बेंटले की नई कार :

फॉक्सवेगन की सहायक और ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपनी नई कार आज लांच की। जिसे कंपनी ने 'म्यूलिनर बाकलर' नाम दिया है। इस कार की खासियत यह है कि, इस कार के अंदर की डिजाइन को 5 हजार साल पहले गिरे पेड़ों की लकड़ियों से तैयार की है। यह एक रुफलेस कार जिसकी कीमत कंपनी ने 14 करोड़ रुपए रखी है। अगर यह भारत में लांच होती है तो, हम फ़िलहाल इसकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। फ़िलहाल कंपनी ने इसे ऑनलाइन ही लांच किया है। बेंटले कंपनी ने इस 'म्यूलिनर बाकलर' नाम की कार के कुल 12 मॉडल ही तैयार किये हैं और कंपनी का विचार इनके अलावा किसी मॉडल को तैयार करने का नहीं है।

जेनेवा में होने वाली थी लांच :

आपको बता दें कि, कंपनी इस कार को पहले जेनेवा मोटर शो में लांच करने वाली थी, लेकिन दुनियाभर में फेल रहे कोरोना वायरस के बुरे प्रभाव से बचने के कारण कंपनी ने अपना फैसला बदल लिया और इसे ऑनलाइन ही लांच कर दिया। इतना ही नहीं यह ऑटो शो भी रद्द कर दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT