Bill gates appriciates pm modi for dealing with corona
Bill gates appriciates pm modi for dealing with corona Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

बिल गेट्स ने पत्र में लिख कर की प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने बुधवार को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए किये गए उपाय और उनके नेतृत्व की सराहना की। गेट्स ने पीएम मोदी को एक पत्र लिख कर यह सराहना की। इसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर 'Bill Gates' तेजी से ट्रेंड होता नजर आ रहा है। इस पर अभी तक लगभग 162K लोगों द्वारा ट्वीट किया जा चुका है।

बिल गेट्स ने पत्र में लिखा :

पीएम मोदी को लिखे पत्र में, गेट्स ने कहा, "हम आपके नेतृत्व और आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं, जिन्होंने भारत में COVID-19 संक्रमण दर के देश में हॉटस्पॉट चिन्हित करने के लिए कदम उठाए हैं, जैसे कि राष्ट्रीय लॉकडाउन को अपनाना, क्वारंटाइन और देखभाल के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान करना, और स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिक्रिया को मजबूत करने और आर एंड डी और डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य व्यय में काफी वृद्धि करना।"

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे खुशी है कि, आपकी सरकार अपनी COVID-19 प्रतिक्रिया में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है और कोरोनावायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप लॉन्च किया है।"

उन्होंने आगे यह भी लिखा कि, "PM मोदी सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य अनिवार्यता को संतुलित करना चाहते हैं।"

आरोग्य सेतु ऐप :

बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कई उपायों में आरोग्य सेतु ऐप को भी शामिल किया है। इस ऐप के जरिए आसानी से कोरोना के मरीजों का पता लगाया जा सकता है।

भारत की स्थिति काफी बेहतर :

भारत द्वारा उठाए गए सभी कदमों के साथ ही भारत की स्थिति अन्य दुनिया भर के देशों की तुलना में काफी बेहतर है। भारत द्वारा लिए गए निर्णय की तारीफ WHO से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन तक कर चुके हैं। बताते चलें कि, अमेरिका डाटा रिसर्च कंपनी का दावा है कि जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में दुनिया भर के टॉप 10 प्रभावशाली नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT