क्रिप्टो मार्केट चमका, बिटकॉइन और इथीरियम में आई तेजी
क्रिप्टो मार्केट चमका, बिटकॉइन और इथीरियम में आई तेजी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

क्रिप्टो मार्केट चमका, बिटकॉइन और इथीरियम में आई तेजी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा नाम जो सुना जाता है वो बिटकॉइन (Bitcoin) का है। हालांकि, आजकल बिटकॉइन के साथ ही अन्य कई क्रिप्टोकरेंसी भी बहुत ट्रैंड में चल रही हैं। वहीं, आज शनिवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन (Bitcoin) और इथीरियम (Ethirium) में तेजी देखने को मिली है।

Bitcoin और Ethirium में दर्ज हुई बढ़त :

दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज यानी शनिवार को तेजी देखने को मिली। मार्केट में जिन प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिली है। उसमें Bitcoin और Ethirium करेंसी के नाम शामिल हैं। इसमें Bitcoin आज सुबह 10 बजे 2.56% की बढ़त दर्ज की गई थी। इस बढ़त के बाद Bitcoin 35.92 लाख रुपए पर कारोबार करती नजर आई थी। इस दौरान इसकी कीमत में 89,558 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार यदि इथीरियम (Ethirium) में दर्ज हुई बढ़त की बात करें तो इथीरियम की कीमत में 4.94% की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद Ethirium की कीमत 12,601 रुपए बढ़कर 2.67 लाख रुपए पर पहुंच गई है।

Tether और USD में गिरावट :

बताते चलें, ऐसा जरूरी नहीं है कि, क्रिप्टो मार्केट में एक या दो क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बढ़त दर्ज हुई हो तो सभी क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त दर्ज होती है। कई बार कुछ क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त दर्ज होती है तो ठीक उसी समय कुछ में गिरावट भी दर्ज होती है। जैसे आज जहां, Bitcoin और Ethirium में क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त दर्ज हुई है तो, टेदर (Tether) और USD कॉइन में गिरावट दर्ज की गई है। इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी में दर्ज गिरावट देखें तो, शनिवार को टेदर (Tether) की कीमत में बीते 24 घंटे में 1.18% की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद इसकी कीमत 77.40 रुपए पर ट्रेड करती नजर आई। जबकि, USD कॉइन पर नजर डालें तो इस की कीमत में शनिवार को 1.50% की गिरावट दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT