काफी समय बाद Bitcoin में दर्ज हुई हल्की-फुल्की बढ़त
काफी समय बाद Bitcoin में दर्ज हुई हल्की-फुल्की बढ़त Social Media
व्यापार

काफी समय बाद Bitcoin में दर्ज हुई हल्की-फुल्की बढ़त

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल भी माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा नाम जो सुना जाता है वो बिटकॉइन (Bitcoin) का है और बिटकॉइन आज कल काफी ट्रैंड में चल रहा है। आज कल आपने हर किसी को बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की बात कहते सुना होगा। Bitcoin में पिछले दिनों गिरावट के बाद अब हल्की-फुल्की बढ़त दर्ज की गई है। जो कि, काफी समय बाद दर्ज की गई है।

क्रिप्टोकरेंसी में दर्ज हुई बढ़त :

दरअसल, पिछले काफी समय से क्रिप्टो मार्केट के नंबर वन पर रहने वाली वर्चुल कॉइन Bitcoin की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब Bitcoin में बढ़त दर्ज होने से थोड़ी राहत महसूस हुई है। इस प्रकार सोमवार को Bitcoin की कीमत में 5% की की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद Bitcoin की कीमत एक बार फिर से 20 हजार डाॅलर के पास पहुंच गई है। यह आंकड़ा CoinGecko द्वारा जारी किया गया है। बता दें, ताजा कीमतें जारी होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी 6% बढ़कर 914 बिलियन डॉलर हो गया है। बताते चलें रविवार को उछाल के बाद भी अपने आल टाइम हाई से ताजा कीमतें 70% नीचे आकर ट्रेड कर रही हैं।

एक्सपर्ट का कहना :

Pantera Capital में पार्टनर Paul Veradittakit (एक्सपर्ट ) का कहना है कि, 'मेरे अनुसार कीमतें अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। यही वजह है कि इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर इस लेवल पर खरीदने का बेहतर अवसर देख रहे हैं।' बताते चलें रविवार को उछाल के बाद भी अपने आल टाइम हाई से ताजा कीमतें 70% नीचे आकर ट्रेड कर रही हैं।'

एक्सपर्ट का कहना :

Pantera Capital में पार्टनर Paul Veradittakit (एक्सपर्ट ) का कहना है कि, 'मेरे अनुसार कीमतें अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। यही वजह है कि, इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर इस लेवल पर खरीदने का बेहतर अवसर देख रहे हैं।' बताते चलेंम रविवार को उछाल के बाद भी अपने आल टाइम हाई से ताजा कीमतें 70% नीचे आकर ट्रेड कर रही हैं। हालांकि, यह बढ़त Bitcoin के साथ ही Stellar, Uniswap, XRP, Tether, Solana, Polkadot की कीमतों में 4 से 14% की उछाल देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT